Advertisment

Dia Mirza Baby Boy : क्या है एक्ट्रेस दीया मिर्जा के न्यू बोर्न बेबी बॉय का नाम ?

author image
Swati Bundela
14 Jul 2021
Dia Mirza Baby Boy : क्या है एक्ट्रेस दीया मिर्जा के न्यू बोर्न बेबी बॉय का नाम ?
Dia Mirza Baby Boy - दीया और उनके हस्बैंड वैभव रेखी ने आज उनके बच्चे के जन्म की न्यूज़ सभी के साथ ऑफिशियली शेयर की। इन्होंने एक बेटे को जन्म दीया और उसका नाम भी डिसाइड कर लिया है। अपने बेटे का नाम इन्होंने अव्यान आज़ाद रेखी रखा है। दीया ने बताया इनके बच्चे का जन्म समय से पहले हुआ है और फिल्हाल इसका अस्पताल में ध्यान रखा जा रहा है। इन्होंने बेटे के जन्म के दो महीने बाद ये खबर सभी के साथ साँझा की है।

Advertisment

दीया मिर्ज़ा ने बेबी बॉय अव्यान आज़ाद को लेकर क्या ट्वीट किया ?



दीया ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि उन्हें और उनके पति को कितना ब्लेस्ड फील हो रहा है। इन्होंने ये भी बताया कि प्रेगनेंसी के वक़्त कितने कॉम्प्लीकेशन्स रहे। इनको सीरियस बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया था और इन्होंने बताया कि कैसे वो लाइफ थ्रेटनिंग हो सकता है। इसके अलावा इन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान अपेंडिक्स की सर्जरी भी कराई थी जो कि इनके लिए बहुत स्ट्रेस्फुल था।

Advertisment


https://twitter.com/deespeak/status/1415181946834071553



दीया ने डॉक्टर्स को थैंक्स भी कहा और लिखा कि कैसे डॉक्टर्स ने इनका इमरजेंसी सी सेक्शन कर के बच्चे की सेफ डिलीवरी की। इन्होंने नर्सेज को थैंक्स कहा जो दिन रात मेहनत करके हमें सेफ रखते हैं। सब ने इनके लिए प्रे किया और इनको विशिस दीं उनके लिए भी दीया बहुत ग्रेटफुल हैं। ये जल्द ही घर जाएँगी और बेबी को इनके ग्रांडपेरेंट्स और बड़ी बहन से मिलवाएंगी।
Advertisment


दीया मिर्ज़ा प्रेगनेंसी कंट्रोवर्सी



Advertisment
दीया पहले मिस एशिया पसिफ़िक भी रह चुकी हैं। इन्होंने इसी साल फरवरी में फिर शादी कर ली थी। शादी के कुछ हफ़्तों बाद ही दीया और मिर्ज़ा ने इनकी प्रेगनेंसी अन्नोउंस कर दी थी। इसके बाद बहुत कंट्रोवर्सी भी हुई थी और इसको दीया ने बाद में क्लैरिफाई भी किया था। इसको लेकर दीया को बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया था शादी के पहले प्रेग्नेंट होने को लेकर।



दीया ने सोशल मीडिया पर इसके लिए लिखा था कि इन्होंने शादी के वक़्त ही बेबी प्लान कर लिया था और सोच लिया था कि ये बच्चा करेंगे। इन्होंने क्लियर किया की शादी का कारण प्रेगनेंसी नहीं था और ये इनकी लाइफ की सबसे बड़ी ख़ुशी है और ये किसी भी रीज़न से इसे छुपाना नहीं चाहती हैं।
Advertisment
Advertisment