Advertisment

Things Never To Apply On Face: भूलकर भी न लगाए चेहरे पर यह चीजें

author-image
New Update
sabudana for skin

हर कोई खूबसूरत और दमकती त्वचा के लिए कुछ भी करने को तैयार है। फिर चाहे वह चेहरे पर बेसन और हल्दी का लेप लगाना हो या कोई दूसरा घरेलू नुस्खा। आजकल सोशल मीडिया पर भी ऐसे बहुत से ब्यूटी हैक दिखाए जाते हैं जिनमें वह अपने चेहरे पर कोई भी चीज या प्रोडक्ट लगाकर उसे निखार लेते हैं।

Advertisment

सोशल मीडिया एक दिखावे की दुनिया है जहां लोग फॉलोअर्स और व्यूज के लिए कुछ भी करते हैं। आपको आंखें बंद कर कर उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए। इनपर भरोसा करना अपनी सेहत और स्किन के साथ खिलवाड़ करने के बराबर है। केवल सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि कोई भी दूसरा माध्यम जहां से आपको कोई ब्यूटी टिप मिले उसे बिना पूरी जांच-पड़ताल के ना अपनाएं। चेहरे पर अनचाही चीजों को लगाने से अनेक नुकसान हो सकते हैं।

चेहरे पर कभी न लगाएं यह चीजें -

1. हेयर स्प्रे

Advertisment

हो सकता है कि आपने सही सुना हो कि हेयर स्प्रे लगाने से मेकअप सेट हो जाता है और छूटता नहीं है। मगर इससे कभी अपने चेहरे पर ना लगाएं क्योंकि इसमें एल्कोहल होती है जो आपकी स्किन को ड्राई कर देगी और स्किन हाइड्रेट हो जाएगी। इससे आप जवान के बजाय बूढ़े दिखने लगते हैं। यह आपकी स्किन पर एलर्जी भी कर सकता है।

2. Shampoo

क्या आपने कभी सुबह सुबह जल्दी में साबुन ना होने के कारण शैंपू से अपना मुंह धोने का सोचा है? अगर हां, तो आज ही इस खयाल को अपने मन से निकाल दें। शैंपू बालों को साफ करने के लिए होता है लेकिन स्किन के लिए नुकसानदायक होता है। त्वचा बहुत नाजुक होती है और शैंपू के पदार्थों से यह ड्राई और रूखी हो सकती है।

Advertisment

3. Nail polish 

इसके नाम से ही पता चलता है कि यह नाखून के लिए होती है स्किन के लिए नहीं। अगर आप अपने चेहरे को किसी फैशन शो के लिए पेंट करना चाहते हैं तो नेल पॉलिश का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें क्योंकि यह केवल नाखून के लिए है। त्वचा पर इसके इस्तेमाल से यह ड्राई हो सकती है।

4. Vinegar

Advertisment

सिरका भारतीय घरों में आमतौर पर खाने में इस्तमाल किया जाता है। यह सच है कि सिरका स्किन के लिए एक अच्छा टोनर होता है। लेकिन आपके लिए बेहतर होगा कि आप सिरके की बोतल को अपने चेहरे पर डालने की बजाय एक ऐसा डोनर खरीदें जिसमें थोड़ा बहुत सिरका मौजूद हो। सिरका आपकी स्किन को जला सकता है।

5. Mayonnaise

पास्ता को लजीज बनाने वाला यह खाद्य पदार्थ बालों की डाई में इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह बालों को हाइड्रेट करता है। मगर यह सोच कर इसे अपनी स्किन पर लगाना बिल्कुल गलत होगा कि यह उसे हाइड्रेट करेगा। यह बहुत एसिडिक होता है और इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन के छेद बंद हो जाते हैं।

स्किन
Advertisment