Things not to say to your child : बच्चों से कभी न कहें ये 10 बातें

author-image
New Update

पेरेंटिंग एक बहुत ही मुश्किल टास्क होता है। लोगों को इसमें बहुत सारी कठिनाइयां भी झेलनी पड़ती हैं। ऐसे में पेरेंट्स अपने बच्चों को बहुत कुछ सिखाते हैं लेकिन उसके पीछे छिपा डीप मीनिंग नहीं समझते। बच्चे कोमल होते हैं उन्हें जो भी सिखाया जाए वह तुरंत सीख जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप उन्हें कुछ भी बताते वक्त सावधानी बरतें। 

Advertisment

बच्चों के सामने गलत भाषा का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। उन पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। साथ ही पेरेंट्स द्वारा कही जाने वाली कुछ बातें बच्चों की मानसिकता पर गहरा असर छोड़ती हैं।

यह 10 बातें अपने बच्चे से कभी न कहें-

1. रोना बंद करो

रोने से हमारी भड़ास और फ्रस्ट्रेशन दूर हो जाती है। इससे हमारे दिल का बोझ हल्का होता है और तनाव कम हो जाता है। इसलिए रोना बुरी बात नहीं है।

2. सब्जी खाओ, यह तुम्हे हेल्थी बनायेंगी

कभी भी बच्चों को इसलिए खाना नहीं खिलाना चाहिए कि वह उनके लिए अच्छा है। उन्हें इस बात से चिढ़ होती है और वे इसका उल्टा ही करते हैं।

Advertisment

3. तुम मोटे हो जाओगे

बच्चों को कभी कुछ खाने से मना करते वक्त यह कारण ना दें कि वह मोटे हो जाएंगे। यह उन्हें तनाव में डाल देता है।

4. बच्चों की तरह मत करो

हम बच्चों को अक्सर उनकी गलतियों पर डांटते हुए क्या देते हैं कि बच्चों की तरह मत। लेकिन वह बच्चे ही हैं। इसलिए आप उनकी परेशानी का हल ढूंढे न कि उन्हें डांट कर शांत करे।

5. मैं बहुत मोटी हूँ 

अपने बच्चों के सामने ऐसी नकारात्मक बातें ना करें। वे भी इस को अपनाने लगते हैं। और अपने वजन और लुक को लेकर स्ट्रैस लेने लगते हैं।

Advertisment

6. तुमने अच्छा काम किया लेकिन…

अपने बच्चे की परफॉर्मेंस की प्रशंसा करते हुए लेकिन शब्द का प्रयोग ना करें। यह उनका कॉन्फिडेंस काम कर सकता है।

7. तुम्हें शांत हो जाओ

हमें अपने बच्चों को उनका गुस्सा अपने अंदर रखने की सलाह नहीं देनी चाहिए। क्योंकि यह एक दिन बम की तरह फट सकता है। उन्हें गुस्सा जाहिर करने दे।

8. बड़े बच्चे डरते नहीं हैं

डर लगना बहुत ही साधारण बात है। डर सबको लगता है। अपने बच्चों को कभी यह कह कर भ्रमित ना करें कि बड़े बच्चे डरते नहीं। यह उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ होगा।

Advertisment

9. अपने भाई/बहन की तरह बनो

आपका यह कहना भाई बहनों के बीच में लड़ाई करवा सकता है। यह उनके आपसी रिश्तों को बिगाड़ सकता है।  

10. जो मैं कहता हूं वो करो वरना….

इस तरह से बोल कर उन्हें धमकाना गलत है। यह मन में डर पैदा कर देता है। 

पेरेंटिंग