Advertisment

Body hair : क्या महिलाओं के बॉडी हेयर्स उन्हें कम आकर्षित बनाते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

क्यों औरतों के बॉडी हेयर्स को उनकी सुंदरता पर दाग माना जाता है?


हर महिला अपनी जिंदगी में कभी ना कभी किसी ना किसी को सुनकर अपने बॉडी हेयर्स पर रेजर या वैक्सिंग का इस्तेमाल जरूर करती हैं जिसका मुख्य कारण होता है इन शरीर के बालों को औरतों की सुंदरता के साथ जोड़ा जाना।
Advertisment

जब भी कोई महिला के अंडर आर्म और शरीर के किसी भी हिस्से पर बाल देखे जाते हैं तो उसे इस तरह ट्रीट किया जाता है कि ना जाने वह कितनी अनहाइजीनिक है और बे समझ है।
Advertisment

क्या सचमुच औरतों के बॉडी हेयर्स उन्हें कम आकर्षित बनाते हैं ?


अगर हम शेविंग या बॉडी हेयर्स के रिमूवल के इतिहास की तो बॉडी हेयर रिमूविंग को हमेशा सर्वाइवल या जीवन व्यापन के लिए एक तकनीकी तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। पहले के समय में बालों का साफ करना युद्ध और बैटल्स के दौरान अपने जीवन को बचाने का एक तरीका था, उस समय में लोगों के सिर के बाल भी हटा दिए जाते थे ताकि उनका शत्रु उनके बालों से उन्हें न खींचे। साथ ही इसका इस्तेमाल हेयर फ्रोस्टिंग या फ्रोस्टबाइट्स से बचने के लिए भी इस्तेमाल होता था।
Advertisment


लेकिन जैसे-जैसे समय बीता महिलाओं के शरीर के बाल उनकी खूबसूरती से जोड़े जाने लगे। महिलाओं के बॉडी हेयर्स को उनकी खूबसूरती से जोड़ने का सबसे बड़ा जरिया रहा मीडिया।
Advertisment

क्यों बॉडी हेयर्स का रिमूव होना खुबसूरती से जुड़ना नहीं होना चाहिए ?


मीडिया टेलीविजन और एडवर्टाइजमेंट कंपनीज ने हमेशा से महिलाओं की खूबसूरती को ना जाने किस-किस चीज से जुड़ा लेकिन बॉडी हेयर से खूबसूरती का जोड़ना महिलाओं को और भी ज्यादा इनफीरियर और कम कॉन्फिडेंट बनाता है।
Advertisment

जबकि हर महिला को यह समझना जरूरी है कि उनके बॉडी हेयर्स उनकी खूबसूरती को काम नहीं करते हैं बल्कि उन्हें ऐसे माहौल में खुद को एक्सेप्ट करने का कॉन्फिडेंस देते हैं।
सोसाइटी
Advertisment