Advertisment

Oral Sex Facts : क्या आप ओरल सेक्स से जुड़े ये फैक्ट्स जानतें हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

ओरल सेक्स से जुड़े फैक्ट्स


1. ऑर्गेज्म मिल सकता है

Advertisment

कई लोगों का मानना होता है कि ओरल सेक्स करने से ऑर्गेज्म नहीं मिल सकता लेकिन ऐसा नहीं होता है।

ऑर्गेज्म मिलने के लिए आपको सेक्सुअली टर्न ऑन होना होता है और सेक्सुअली टर्न ऑन होने के लिए जेनिटल को stimulate होना जरुर होता है जो ओरल सेक्स में इंटरकोर्स के बिना किया जाता है।
Advertisment


इसलिए ओरल सेक्स में ऑर्गेज्म मिल सकता है।
Advertisment

2. ओरल सेक्स के दौरान भी कंडोम इस्तेमाल करना ज़रूरी


अगर आप ये मानते हैं कि ओरल सेक्स के दौरान आपको कंडोम की कोई जरूरत नहीं होती तो आप गलत हैं।
Advertisment

ओरल सेक्स के दौरान भी कंडोम इस्तेमाल किया जा सकता है।

3. ओरल सेक्स भी साफ हो सकता है

Advertisment

लोगों के मन में ओरल सेक्स का ये सबसे बड़ा मिथ होता है कि आप ओरल सेक्स के दौरान सफाई का खयाल नहीं रख सकते।
Advertisment

अगर दोनों पार्टनर्स चाहें तो ही ओरल सेक्स को हाइजीनिक और क्लीन बनाया जा सकता है। इसमें आपकी मदद कंडोम भी कर सकता है।

4. ओरल सेक्स से प्रेगनेंसी का कोई डर नहीं होता


प्रेगनेंसी के लिए हमेशा पुरुषों के स्पर्म का महिलाओं के यूट्रस में मौजूद अंडे से मिलना जरूरी होता है लेकिन ओरल सेक्स के दौरान ये बहुत कम ही पॉसिबल होता है।

इसलिए ओरल सेक्स के कारण आप प्रेगनेंट नहीं हो सकते और ये ओरल सेक्स का सबसे बड़ा फायदा माना जाता है।

5. STDs और STIs से कोई बचाव नहीं


अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो मानते हैं कि ओरल सेक्स से सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारियां फैल नहीं सकती तो आप गलत हैं।

ओरल सेक्स के कारण भी आपको STD और STI हो सकता है इसलिए आपको प्रोटेक्शन का पूरा ध्यान रखें ही चाहिए। ओरल सेक्स के काफी मिथ्स आपको लोगों द्वारा पता चल जाएंगे लेकिन ये मिथ्स मानने से पहले पूरे ओरल सेक्स फैक्ट्स ज़रूर चेक करें।
सेहत
Advertisment