Advertisment

Makeup For Beginners: पहली बार मेकअप कर रहीं हैं? इन बातों का रखें ध्यान

author-image
Swati Bundela
New Update

आजकल सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग मेकअप ट्यूटोरियल्स की मानो बाढ़ सी आगयी है। अगर आप भी मेकअप करने के शौकीन हैं और एक बिगिनर्स की तरह बेसिक मेकअप से शुरुआत कर रहें हैं तो आपको कुछ चीजों का खास ख्याल रखना होगा। मेकअप आपके लुक्स को इन्हैंस तो करता है लेकिन वही एक चूक से वह आपके पूरे लुक को बिगाड़ भी सकता है। 

Advertisment

Makeup For Beginners: पहली बार मेकअप कर रहीं हैं तो इन बातों का रखें ध्यान -

1. क्लींजिंग एंड मॉस्चराइसिंग 

मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे को डीपली क्लीन करना बहुत जरुरी है। क्लींजिंग के बाद आप आपके षिक के अनुसार चेहरे को अच्छे से मॉस्चराईस कर लीजिये। इससे आपके मेकअप को एक बेहतर और स्मूद स्किन मिलती है जिससे मेकअप आसानी से अप्लाई होता है। 

Advertisment

2. फाउंडेशन अप्लाई करना 

फाउंडेशन अप्लाई करने से पहले जांच लें कि फाउंडेशन का शेड आपकी स्किन से मैच करता है या नहीं। आपकी स्किन से लाइट शेड आपको ज्यादा गोरा कर सकता है जो नकली जैसा लगता है और डार्क शेड से आप सावली नज़र आ सकती हैं। इसीलिए कोशिश करें कि जो भी फाउंडेशन आप लें वो आपके स्किन कलर के करीब का शेड हो और ध्यान रखे कि फाउंडेशन को अच्छे से ब्लेंड करें वर्ण वो बाद में केकी हो सकता है। 

3. आई मेकअप है जरुरी

Advertisment

मेकअप में सबसे बेसिक है आई मेकअप करना। अगर आपको ज्यादा मेकअप नहीं करने का मन है या आपको कहीं जाने में देर हो रही है तो बस फटाफट आई मेकअप करें और आप तैयार हैं। आई मेकअप के लिए काजल और आईलाइनर लगाना सीखें। ड्रामेटिक लुक के लिए बोल्ड और विंग आई लाइनर बेस्ट रहता है।  

4. ब्लश और लिपस्टिक 

डेली वियर मेकअप में बहुत बोल्ड कलर्स के लिपस्टिक लगाने से बचें। ब्लश का इस्तेमाल आप ऑप्शनल भी रख सकते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाल गुलाबी और सुर्ख लगें तो आप हलकी टिंटेड ब्लश या रोज पिंक हाइलाइटर है इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा रोज़ाना के लिए न्यूड कलर या लाइट पिंक आदि शेड की लिपस्टिक बेहतर होगी। 

5. मेकअप फ़िक्सर है जरुरी 

पूरा मेकअप हो जाने के बाद अपने मेकअप को मेकअप फिक्सिंग स्प्रे से सेट करना न भूले। आप 4 से 5 लगातार मेकअप को रखना चाहती हैं तो ऐसे में मेकअप फ़िक्सर स्प्रे आपके बहुत काम आएगा। 

मेकअप
Advertisment