Advertisment

अपने ही सेक्सुअल बॉडी पार्ट्स पर शर्म क्यों ? - जानिए सेक्सुअल बॉडी पार्ट्स पर शर्म के ये नुकसान

author-image
Swati Bundela
New Update

सेक्सुअल बॉडी पार्ट्स पर आखिर शर्म क्यों?

Advertisment

हमारे समाज में सेक्स, सेक्सुअल पार्ट्स (जिन्हें हम private parts भी कहते हैं जैसे बाकी बॉडी public parts में आती है) और सेक्सुअल प्लेज़र जैसे मुद्दों पर बात ही नहीं करते और इसका हमेशा एक ही कारण होता है कि ये हमारी परंपरा, कल्चर और संस्कारों के खिलाफ है जो एक निराधार तर्क है। जिस तरह से बॉडी के बाकी पार्ट्स को हम अच्छे से समझते हैं बिल्कुल उसी तरह से सेक्सुअल बॉडी पार्ट्स की भी पूरी जानकारी हमारे लिए बहुत ज़रूरी है। जानिए sexual body parts पर बातें न करने के नुकसान।

1. यौन शोषण व बलात्कार जैसे अपराधो का छुपना:

Advertisment

सेक्सुअल बॉडी पार्ट्स के बारे में जानकारी ना होने के कारण अक्सर छोटे बच्चों को यौन शोषण व बलात्कार जैसे अपराधों का सामना करना पड़ता है। अक्सर बच्चे जिंदगी भर ट्रौमा में जीते हैं कि उनके साथ कुछ गलत हुआ है पर वह इसके बारे में बात नहीं कर सकते।

2. सेक्स के लिए औरतों की मर्जी ना लेना - ना को भी हाँ समझना

Advertisment

हमारे देश में marital rape जैसी समस्याएं बहुत बढ़ गयी हैं, इसका मुख्य कारण है कि पुरुषों को हमेशा ही ये बताया गया है कि एक शादी में उन्हें अपनी पत्नी के साथ कुछ भी करने के लिए उनकी मर्ज़ी पूछने की कोई ज़रूरत नहीं है। अक्सर फिजिकल टच के कारण औरतों के private parts का गीला हो जाना भी consent माना जाता है जबकि ऐसा नहीं है। ये सिर्फ एक बयोलॉजिकल प्रोसेस है। इसलिए sexual body parts पर बातें करना ज़रूरी है।
Advertisment

3. Penis के साइज़ पर निर्भर है मर्द का मर्द होना


सेक्सुअल बॉडी पार्ट्स के बारे में बातें भले ही बहुत छोटे स्तर पर होती हो पर इनका परिणाम बहुत ही बड़ा होता है। अक्सर penis का साइज बढ़ाने के लिए लोग शरीर के लिए हानिकारक दवाइयाँ भी खा लेते हैं।
Advertisment

4. सेक्स संबंधित बिमारियाँ


अक्सर लोग अनसेफ सेक्स के कारण एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं।
Advertisment

5. Female orgasm या औरतों के चरमसुख की इच्छा गलत


हमारे समाज में आदमियों को संतुष्ट करने के लिए सौ तरीके हैं पर औरतों का चरमसुख के लिए इच्छा करना गलत माना जाता है। हमें समाज में sexual body parts पर बातें करनी चाहिए और औरतों के orgasm व menstrual cycle के बारे में भी।
Advertisment


हमें समाज में सेक्सुअल बॉडी पार्ट्स के बारे में जानकारी पहुंचाना बहुत जरूरी है जिससे कि लोग खुद को बीमारियों से बचा सके और अपनी खुशी के लिए कुछ कर सके।

 

 

 

 
Sexual body parts Talk on sex
Advertisment