Advertisment

क्या आप अपने बच्चों के सेक्स से जुड़े सवालों के सही सही जवाब देते हैं ?

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
अक्सर आप अपने घरों में राजनीति, सिनेमा, करियर और एजुकेशन जैसे मुद्दों पर तो बात करते हैं पर जिस भी दिन आपका बच्चा सेक्स शब्द का इस्तेमाल करता है, आप उसे आँखें दिखाने लगते हैं जैसे उसने कोई जुर्म कर दिया हो। पर क्या आपको नहीं लगता कि बच्चों की सेक्स (sex education hindi) को लेकर जिज्ञासा जायज़ है ? अपने बच्चों के सेक्स से जुड़े सवालों को नज़रंदाज़ नहीं करना चाहिए। जानिए क्यों -

Advertisment

टीनेज प्रेगनेंसी का बढ़ता स्तर



आपको जानकर हैरानी होगी कि 2015 - 2016 नेशनल फॅमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार 15 से 19 वर्ष कि 7.8% महिलाएं या तो प्रेगनंटी हैं या माँ बन चुकी हैं। इसके अलावा यह रिपोर्ट ये भी कहती है कि भारत में हर वर्ष 6% एडल्ट पापुलेशन सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीसेस से प्रभावित होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत में कंट्रासेप्शन और सेफ सेक्स के बारें में जानकारी हासिल करना मुश्किल है।
Advertisment


भारत में तो लड़कियों को सेक्स के बारें में तब तक नहीं बताया जाता जब तक उनकी शादी न हो गयी हो। माता पिता को अक्सर लगता है कि बेटियों के साथ सेक्स पर चर्चा करने से वो बिगड़ सकती हैं जो परिवार कि इज़्ज़त के लिए अच्छा नहीं है।



Advertisment

कंसेंट का अर्थ और अहमियत



सेक्स एजुकेशन (sex education hindi) न होने के कारण हमारी यूथ अक्सर कंसेंट के कांसेप्ट को नहीं समझ पाती जिससे अक्सर उनके रिश्तों के साथ साथ उनका भविष्य भी ख़राब हो जाता है। लड़कों और लड़कियों दोनों को अपने शरीर से परिचित होने का पूरा हक़ है। यदि ऐसा न हो तो वो दुसरे के शरीर और भावनाओं का सम्मान कैसे करेंगे ?

Advertisment

मानसिक स्वास्थय के लिए ज़रूरी



हमारी सेक्सुएलिटी हमारे व्यक्तित्व का एक बहुत अहम हिस्सा होता है । जब अपनी सेक्सुअलिटी के बारें में कैसा सोचते और महसूस करते हैं इससे हमारा सेल्फ - कांसेप्ट बिल्ड होता है। यदि यह जागरुकता हममें न हो तो इससे हमारे मानसिक स्वास्थय पर बहुत बुरा असर पड़ता है और हम सदा उलझन में रहते हैं जब ऐसा होता है तो बहुत से बच्चे अपने प्रश्नो के जवाब ढूंढने के लिए पोर्नोग्राफी (pornography) का सहारा लेते हैं जो बिलकुल उचित नहीं है ।

Advertisment


भारत में तो लड़कियों को सेक्स के बारें में तब तक नहीं बताया जाता जब तक उनकी शादी न हो गयी हो। माता पिता को अक्सर लगता है कि बेटियों के साथ सेक्स पर चर्चा करने से वो बिगड़ सकती हैं जो परिवार कि इज़्ज़त के लिए अच्छा नहीं है।



इसलिए दोस्तों सेक्स के बारे में पूछे जाने पर हमें अपने बच्चों को डांटना नहीं चाहिए बल्कि उनके सवालों का ठीक से और सही सही जवाब देना चाहिए ताकि वो अपने दिमाग में सेक्स के बारें में एक हैल्दी कांसेप्ट बिल्ड करें , दुसरे लिंग का सम्मान करें और कंसेंट की अहमियत समझें.
पेरेंटिंग सेक्स एजुकेशन
Advertisment