Advertisment

Personality Tips: खुद को सेल्फ–मोटीवेट करना क्यों है जरूरी?

काम में मन ना लगा, लक्ष्य से भटकना और असफलता मिलन तो स्वाभाविक है पर इससे बाहर निकलना भी जरूरी है। इन सब से बाहर निकलने का एक जरिया होता है सेल्फ मोटिवेशन।

author-image
Sneha yadav
New Update
Motivation (Pinterest)

(File Image)

Effective Ways to Self-Motivate: हमें अपने लाइफ में कभी ना कभी मोटिवेशन की बहुत जरूरत होती है। काम में मन ना लगा, लक्ष्य से भटकना और असफलता मिलन तो स्वाभाविक है पर इससे बाहर निकलना भी जरूरी है। इन सब से बाहर निकलने का एक जरिया होता है सेल्फ मोटिवेशन। सेल्फ मोटिवेशन का मतलब होता है बिना किसी बाहरी व्यक्ति की मदद लिए खुद को प्रेरणा देना। यह एक आंतरिक ऊर्जा और उत्साह है जो हमें जीवन के लक्षण को हासिल करने में मददगार साबित होता है। हमारे जीवन में कभी-कभी ऐसे समय आता है जब हम हार मान चुके होते हैं, ऐसे समय में हमें किसी की प्रेरणा और सहारे की बहुत जरूरत होती है। बाहरी प्रेरणा ना मिलने पर हमें सेल्फ मोटिवेशन का सहारा लेना चाहिए। तो यह जानते हैं सेल्फ मोटिवेशन क्यों जरूरी है।

Advertisment

सेल्फ–मोटीवेट जरूरी होने के 5 कारण 

1. स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करें 

अपने बड़े लक्ष्य को छोटे-छोटे लक्ष्य में विभाजित करें जिससे आपको समय-समय पर प्रगति देखने को मिलेगी। जैसे अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो उसे विषयों के हिसाब से विभाजित करें और हर दिन कुछ समय उन पर ध्यान दें। अगर आप अपने लक्ष्य को लिख कर रखेंगे तो वह अधिक वास्तविक और स्पष्ट हो जाता है। इससे आपको इसे बेहतर तरीके से याद रखने और इसे प्राप्त करने के लिए प्रेरित रहने में मदद मिलती है।

Advertisment

2. सकारात्मक सोच 

हमें अपने जीवन में नकारात्मक सोच और नकारात्मक लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए क्योंकि यह हमारे आत्मविश्वास को कम करने का काम करता है। हमें नकारात्मक परिस्थितियों में भी उसका समाधान सोच समझकर निकालना चाहिए। अगर कोई भी परेशानी हो तो उसमें हमें खुद से सकारात्मक बातें करनी चाहिए खुद से सकारात्मक बात करने से हमारे अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है। खुद को पॉजिटिव रखने के लिए हमें कुछ सकारात्मक बुक भी पढ़ने चाहिए।

3. सेल्फ–डिसिप्लिन 

Advertisment

सेल्फ मोटिवेशन के लिए सेल्फ डिसिप्लिन होना बहुत जरूरी है। सेल्फ डिसिप्लिन का मतलब होता है नियमितता होना। यह सुनिश्चित करें कि हम आप हर दिन अपने प्रायोरिटी पर कम करें चाहे आपका मन हो या ना हो। सेल्फ डिसिप्लिन का सबसे अहम हिस्सा होता है टाइम मैनेजमेंट। हमें अपने कामों को समय के अनुसार करना चाहिए। इससे आपको अधिक व्यवस्थित और अनुशासित बनने में मदद मिलेगी।

4. स्वयं को पुरस्कृत करें

अगर आपको कोई सफलता मिलती हो चाहे वह छोटी हो या बड़ी खुद को एक इनाम दे इसकी वजह से आपको काम करने में आनंद भी आता है। इसे आप आगे जाकर और भी काम करने के लिए मोटिवेट होते रहेंगे। जब आप कोई बड़ा लक्ष्य हासिल कर लें, तो एक ब्रेक लें और खुद को रिफ्रेश करें। यह ब्रेक एक छोटा सा इनाम हो सकता है जो आपको दोबारा काम करने के लिए प्रेरित करेगा।

Advertisment

5. आत्म-विश्लेषण करें

दिन के अंत में अपने पूरे दिन के कामों का विश्लेषण करें। यह जानें कि आपने क्या सीखा, क्या अच्छा किया और कहाँ सुधार की आवश्यकता है। यह अभ्यास आपको दिन-ब-दिन बेहतर बनने में मदद करता है। इससे आप अपनी कमियों को समझ सकते हैं और उन्हें सुधारने के लिए कदम उठा सकते हैं।

Boost Mental Health motivate Motivate Children
Advertisment