Advertisment

इंग्लिश विंग्लिश फिल्म के 10 डायलॉग्स जो हर महिला को प्रेरित करते हैं

author-image
Swati Bundela
New Update
इंग्लिश विंग्लिश एक गृहणी "शशि " की कहानी है , जिसने अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत अपने आप को साबित करने के लिए करी। इन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी और ये New York एक family wedding में शामिल होने के लिए चली गयीं । शशि का किरदार "श्रीदेवी" ने निभाया , इस किरदार के दौरान ये दिखाया गया की शशि को अंग्रेजी नहीं आती थी और इसीलिए उनके पति और उनकी बेटी उनपर शर्म महसूस करते थे और उन्हें अपमानित भी करते थे पर  वो अपनी विलपॉवर से सभी चुनौतियों का सामना करतीं हैं और उसके रास्ते में आयीं सभी परेशानियों से उभरती हैं । उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती उनकी self -respect और वहां की भाषा थी । अंत में वो एक strong, independent woman बनकर , अपनी जिंदगी के इस सफर को जीतते हुए पूरा करती हैं ।
Advertisment


इंग्लिश विंग्लिश फिल्म के 10 डायलॉग्स जो हर महिला को प्रेरित करते हैं



Advertisment


  • "मर्द खाना बनाये तो कला है , औरत बनाये , तो उसका फ़र्ज़ है ।"


  • "You have to help yourself, No one can help you better than you."


  • "Family is the only one who will never make you feel small. Family is the only one who will never laugh at your weaknesses."


  • "पहली बार एक ही बार आता है ।"


  • "बहुत दिनों के बाद किसी ने मेरी इतनी तारीफ करी, थोड़ा चौंक गयी थी बस ।"


  • "Thank you for making me feel good about myself ."


  • "हम सब अलग है , तुम्हारे लिए David sir नार्मल नहीं है , शायद David sir के लिए तुम नार्मल नहीं हो । मगर दिल तो दिल ही है ।"


  • "जब अपने आपको पसंद नहीं करते है ना , तो अपने से जुड़ी हुई हर चीज़ अच्छी नहीं लगती , नई चीज़ें आकर्षित करती हैं । जब अपने आपको प्यार करने लगते हैं , तो वही पुरानी ज़िन्दगी नयी लगने लगती है ।"


  • "How are you going to manage in our country if you don't know English?" "Like you are managing in our country without knowing Hindi "


  • "अगर अपने subject में फेल हो गयी , तो दुसरे subject में पास होने का क्या फायदा ?"




और पढ़िए : क्या आप एक एनजीओ शुरू करना चाहते हैं ? 



 
इंस्पिरेशन एंटरटेनमेंट English Vinglish इंग्लिश विंग्लिश 10 डायलॉग्स
Advertisment