The Times Most Desirable Woman TV 2020 बनी एरिका फर्नांडिस, जानिये ज़रूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

जानिए एरिका फर्नांडीज से जुड़ी जरूरी बातें


1. पहले भी रह चुकी हैं इस लिस्ट में


एरिका फर्नांडिस की 20 सबसे डिजायरेबल वूमेन कि हर साल की लिस्ट में हमेशा शामिल हुआ करती थी लेकिन इस बार उन्होंने इस लिस्ट को टॉप किया है क्योंकि उनकी स्टाइल और talent ने लोगों का दिल अपने आप जीत लिया।

2. इतने खिताब हैं इनके नाम


एरिका फर्नांडिस की शुरुआत टाइम्स फ्रेश फेस 2010 की विनर बनने से हुई थी। उसके बाद उन्हें 2012 की फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट के तौर पर भी चुना गया।

3. क्या एरिका किसी को डेट कर रही है?


द टाइम्स के साथ एरिका फर्नांडिस में बात करते हुए कहा कि फिलहाल वह किसी के साथ डेटिंग नहीं कर रही है। और किसी नए स्पेशल इंसान को ढूंढने के लिए मुझे बहुत सारे लोगों से मिलना होगा लेकिन अभी मैं ऐसा पैंडेमिक् के दौरान नहीं कर सकती।

4. पैंडेमिक् पर एरिका के विचार


एरिका ने द टाइम्स को बताया कि उन्होंने इस महामारी से काफी कुछ सीखा। इस महामारी ने उन्हें सिखाया कि उनके पास जो भी कुछ है उसके लिए उन्हें और भी ज्यादा शुक्रगुजार होना चाहिए।

5. एरिका के सफ़र पर उनके अपने विचार


द टाइम के साथ इंटरव्यू देते हुए एरिका ने बताया कि उनकी अब तक की जर्नी बहुत ही शानदार रही है उन्होंने इस सफर में काफी कुछ सीखा और अपनी मेहनत वह कामयाबी के लिए मैं शुक्रगुजार हूं।

एरिका को टीवी पर कसौटी ज़िंदगी की 2 में प्रेरणा शर्मा के किरदार में लोगों ने खूब प्यार दिया था। इससे पहले उन्हें कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में मिस बोस के किरदार को भी खूब सराहा गया।
न्यूज़