/hindi/media/media_files/2026/01/27/eu-chief-brocade-bandhgala-fashion-becomes-spotlight-at-the-republic-day-parade-2026-01-27-13-39-45.png)
Photograph: (@narendramodi / X)
इंडियन रिपब्लिक डे परेड सिर्फ़ मिलिट्री स्ट्रेंथ, डिसिप्लिन और कल्चरल डाइवर्सिटी का प्रदर्शन नहीं होती, बल्कि यह वह प्लेटफार्म भी है जहाँ इंडिया अपनी सॉफ्ट पावर और ग्लोबल कनेक्शन को दुनिया के सामने पेश करता है। इस साल की परेड में एक ऐसा ही खास पल देखने को मिला, जब यूरोपीय संघ की प्रमुख Ursula von der Leyen (EU Chief) अपने एलिगेंट ब्रोकेड बंधगला लुक के साथ सबका ध्यान खींच ले गईं। उनकी मौजूदगी जितनी डिप्लोमेटिक रूप से अहम थी, उतनी ही चर्चा उनके फैशन चॉइस को लेकर भी हुई।
रिपब्लिक डे परेड में EU चीफ का ब्रोकेड बंधगला फैशन बना चर्चा का केंद्र
भारतीय परंपरा को मिला इंटरनेशनल स्टाइल टच
EU चीफ ने मरून और गोल्ड टोन वाले ब्रोकेड बंधगले को चुनकर इंडियन ट्रेडिशनल फैशन को सम्मान दिया। बंधगला इंडियन फॉर्मल वियर की एक क्लासिक पहचान है, जिसे उन्होंने बहुत ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया। ब्रोकेड फैब्रिक का रिच टेक्सचर और उस पर बनी बारीक डिटेलिंग इस आउटफिट को रॉयल लुक दे रही थी। इसे ऑफ-व्हाइट ट्राउज़र्स के साथ पेयर करके उन्होंने पूरे लुक को मॉडर्न इंटरनेशनल फील दिया, जिससे यह साफ़ हो गया कि ट्रेडिशन और कंटेम्पररी स्टाइल साथ चल सकते हैं।
India is privileged to host European Council President António Costa and European Commission President Ursula von der Leyen during our Republic Day celebrations.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2026
Their presence underscores the growing strength of the India-European Union partnership and our commitment to shared… pic.twitter.com/tdKuI6oKyp
फैशन के ज़रिए दिया गया डिप्लोमैटिक मैसेज
इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर फैशन सिर्फ़ स्टाइल का मामला नहीं होता, बल्कि वह एक साइलेंट डिप्लोमैटिक स्टेटमेंट भी बन जाता है। EU चीफ का इंडियन अटायर पहनना यह दर्शाता है कि इंडियन कल्चर, ट्रेडिशन और आइडेंटिटी के प्रति उनका सम्मान है। यह एक ऐसा मैसेज था, जो बिना किसी भाषण के इंडिया और यूरोपियन के रिश्तों की गहराई को दिखा रहा था। इस तरह के छोटे लेकिन मीनिंगफुल जेस्चर्स देशों के बीच ट्रस्ट और आपसी अंडरस्टैंडिंग को मजबूत करते हैं।
सिम्पलिसिटी, एलिगेंस और कल्चर का परफेक्ट बैलेंस
उनके पूरे लुक की खास बात उसकी सिम्पलिसिटी रही। मिनिमल ज्वेलरी, सॉफ्ट मेकअप और क्लीन सिलुएट ने बंधगले को ही फोकस में रखा। यह लुक दिखाता है कि पावर और एलिगेंस का मतलब ज़रूरी नहीं कि ओवरड्रेसिंग हो। कभी-कभी सिम्पलिसिटी ही सबसे बड़ा स्टाइल स्टेटमेंट बन जाती है। इसी बैलेंस ने उनके लुक को न सिर्फ़ ग्रेसफुल बनाया, बल्कि यादगार भी।
रिपब्लिक डे परेड के बाद सोशल मीडिया पर भी इस ब्रोकेड बंधगला लुक की खूब चर्चा हुई। फैशन एक्सपर्ट्स और आम लोगों ने इसे इंडियन कल्चर और ग्लोबल स्टाइल का शानदार मेल बताया। कई लोगों ने इसे “कल्चर मीट्स डिप्लोमैसी” का परफेक्ट एग्ज़ाम्पल कहा। इस लुक ने यह भी साबित किया कि इंडियन फैशन की अपील अब सिर्फ़ देश तक सीमित नहीं रही, बल्कि वह ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी जगह मजबूती से बना रहा है।
रिपब्लिक डे परेड में EU चीफ का ब्रोकेड बंधगला सिर्फ़ एक फैशन मोमेंट नहीं था। यह भारत की कल्चरल हेरिटेज को दिया गया सम्मान, दोनों देशों के रिश्तों का प्रतीक और सॉफ्ट डिप्लोमेसी की एक खूबसूरत झलक था। यही वजह है कि यह लुक परेड की सबसे चर्चित झलकियों में से एक बन गया।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us