Advertisment

Handbag Essentials: हर लड़की के बैग में हमेशा होने चाहिए ये 5 ज़रूरी चीजें

ब्लॉग: महिलाओं के लिए उनका बैग सिर्फ सामान रखने का चीज ही नहीं बल्कि, वह बैग उनके जीवन का एक अहम हिस्सा भी होता है। जो इमरजेंसी के वक्त उनके साथ उनके जीवन का अहम हिस्सा बनकर रहता है।

author-image
Ruma Singh
New Update
5 Essential Items Women Should Keep in Their Handbag

( Credit Image: File Image)

Every Girl Should Have These Essential Things In Her Bag: महिलाओं के लिए उनका बैग सिर्फ सामान रखने का चीज ही नहीं बल्कि, वह बैग उनके जीवन का एक अहम हिस्सा भी होता है। जो इमरजेंसी के वक्त उनके साथ उनके जीवन का अहम हिस्सा बनकर रहता है। चाहे वह ऑफिस हो या पार्टी हो या किसी ट्रिप पर हो, क्योंकि उन्हें अचानक आने वाली हर परिस्थिति के लिए खुद को तैयार रखना पड़ता है, इसलिए आप अपने बैग में ये कुछ इमरजेंसी में काम आने वाले ज़रूरी चीजों को रख सकते हैं।

Advertisment

हर लड़की के बैग में हमेशा होने चाहिए ये 5 ज़रूरी चीजें

1. फर्स्ट एड किट

फर्स्ट एड किट का बैग में रहना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि यह आपको कभी भी, कहीं भी इमरजेंसी में काम देने में मदद करता है, जो आपको शारीरिक समस्या से निपटने में भी मदद करती है। जिसमें आप अपने दैनिक दवाइयां एंटीसेप्टिक लिक्विड, बैंडेड व पेन किलर समेत तमाम चीजें रख सकते हैं। जो आपको सुरक्षित रखने में अहम योगदान निभाता है, साथ ही इससे आप जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर सकते हैं।

Advertisment

2. पीरियड किट

पीरियड्स महिलाओं के जीवन का अहम हिस्सा होता है, इसलिए हर लड़की के बैग में पीरियड किट जरूर होनी चाहिए। जो आपको सहज महसूस करने में मदद करता है। इस किट में आप पेपर शॉप, सैनिटाइजर, पैड या टैम्पोन समेत मेंस्ट्रुएशन से जुड़े सारे उत्पाद को रख सकते हैं। साथ ही इसमें आप पेन किलर या पैंटी लाइनर भी रख सकते हैं।

3. मेकअप प्रोडक्ट्स

Advertisment

हर महिला के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स बहुत मायने रखता है, क्योंकि मेकअप से उनमें कॉन्फिडेंस लेवल खुद बढ़ जाता है। आमतौर पर कई बार ऐसा होता है कि अचानक किसी मीटिंग या अनएक्सपेक्टेड चीजों के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ता है, जिसमें आपको मेकअप प्रोडक्ट मदद करता है। इसमें आपको हैंड क्रीम, फेस क्रीम व स्किन केयर से जुड़ी सारी चीजों को ज़रूर रखनी चाहिए।

4. सेफ्टी पिन

महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहती है। जिससे बचाव करने में सेफ्टी पिन मदद कर सकती है, इसलिए अपने सेफ्टी के लिए बैग में सेफ्टी पिन ज़रूर रखें। साथ ही यह आपको अनकंफरटेबल फील होने से भी बचाता है, क्योंकि कई बार कपड़े की सिलाई निकल जाने से एंबेरेसमेंट लगने लगता है, जिससे बचाव में सेफ्टी पिन काम देती है।

Advertisment

5. पानी का बोतल

अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत ज़रूरी है कि शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी बना रहें। जो आपकी बॉडी को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है, इसलिए आपको अपने बैग में वाटर बोतल ज़रूर रखनी चाहिए। ऐसा करने से आपके शरीर से पानी की कमी नहीं होती है और आपको बाहर पानी खरीदने की भी आवश्यकता नहीं होती है।

Summer Handbag Essentials essential handbag
Advertisment