Advertisment

Everything About Bilkis Bano Case : दंगों से रेप तक, जानें हर खबर

author-image
New Update
rape

2002 में गुजरात में गोधरा कांड हुआ था जिसकी विक्टिम बनी थी बिलकिस बानो। उनके साथ 11 लोगों ने रेप किया था जिन्हें अदालत में उम्र कैद की सजा सुनाई गई। बिलकिस बानो गुजरात की रहने वाली एक मुस्लिम महिला है जो 2002 में अपने और अपने परिवार की जान बचाने के लिए गांव छोड़कर भागने की कोशिश कर रही थी। लेकिन इस कोशिश के दौरान उन्हें अपनी जिंदगी का सबसे गहरा जख्म मिला। 

Advertisment

बिलकिस बानो कौन है?

बिलकिस बानो गुजरात की रहने वाली एक मुस्लिम महिला है जिन्हें 2002 के गुजरात दंगों के दौरान अपने गांव को छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। वह उस वक्त प्रेग्नेंट थी और उन्होंने गुजरात के हिंसक दंगों के बीच अपनी छोटी बच्ची और 15 लोगों के परिवार के साथ वहां से भाग निकलने की कोशिश की। 

जब वह अपने परिवार और छोटी सी बच्ची के साथ एक मैदान में छिपी हुई थी तभी उन पर 20 से 30 लोगों ने तलवार पत्थर और डंडों के साथ हमला कर दिया। केवल इतना ही नहीं 5 महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी 3 मार्च को उनके साथ 11 लोगों ने गैंग रेप किया।

Advertisment

बिलकिस बानो केस के जुड़ी हर बात -

  • जब गुजरात में मुस्लिम लोगों के खिलाफ भयावह और हिंसात्मक घृणा फैली हुई थी तभी 11 लोगों ने बिलकिस बानो का गैंगरेप भी किया। पीड़िता को सुप्रीम कोर्ट ने न्याय दिलाते हुए सीबीआई जांच का फैसला सुनाया। पीड़िता के 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और उम्र कैद की सजा सुनाई गई।
  • आप सोच रहे होंगे कि 2002 का यह केस आज एक बार फिर से चर्चा में क्यों है। तो आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही गुजरात सरकार ने बिलकिस बानो के रेपिस्ट को जेल से रिहाई दे दी है।
  • 14 साल तक जेल में रहने के बाद गुजरात सरकार ने रिमिशन प्रोग्राम के तहत 11 अपराधियों को आजाद कर दिया। इन लोगों ने जेल में 15 साल सजा काटी और इसी बीच एक अपराधी ने समय से पहले आजाद होने के लिए पिटीशन दर्ज कर दी।
  • कुछ महीने पहले एक कमेटी का गठन हुआ था जिसने रिमिशन प्रोग्राम के तहत इन 11 अपराधियों के हक में फैसला लिया और उन्हें जेल से आजाद कर दिया। पंचमहल के कलेक्टर सुजल मात्रा के अनुसार उन्होंने यह सलाह राज्य सरकार को दी और 16 अगस्त को उन्हें अपराधियों को छोड़ने का आदेश मिल गया।
  • मानव अधिकारी वकील शमशेर पठान ने सोमवार की रात को इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा ऐसे बहुत से अपराधी हैं जिन्होंने बिलकिस बानो के अपराधियों से कम गंभीर अपराध किए हैं पर उनके रिलीज होने की कोई संभावना भी नहीं है। और यहां बिलकिस बानो के रेप करने वाले 11 अपराधियों को खुलेआम एक बार फिर से दूसरा रेप करने के लिए छोड़ दिया गया है।
बिलकिस बानो
Advertisment