Facts About STI: केवल सेक्स से नहीं फैलती STI

ब्लड ट्रांसफर, डोनेशन या फिर ट्रांसफ्यूजन से भी STI जैसी बीमारियां आसानी से एक से दूसरे में फैल जाति है। एड्स(AIDS) जैसी खतरनाक बीमारी भी ब्लड ट्रांसमिशन से फैल जाति है।

author-image
New Update
sex addiction

Facts About STI

Do You know these Facts About STI: सेक्सुअली ट्रांसमिटिड इन्फेक्शन (sexually transmitted diseases) जिसे STI कहा जाता है।यह वह रोग या इन्फेक्शन होते हैं,जो सेक्स के दौरान फैल जाते हैं। या फिर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर हो जाते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है,कि केवल और केवल सेक्स के द्वारा ही यह डिजीज या फिर इन्फेक्शन (sexual infection) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर हो। आज हम आपको बताएंगे ऐसे और भी तरीके जिनके द्वारा STI एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बिना सेक्स के भी फैल सकती है।

Do You know these Facts About STI?

1. किसिंग (kissing)

Advertisment

आप यदि सोचते हैं कि STI केवल इंटरकोर्स से ही फैल सकती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप यदि किसी ऐसे व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आते हैं। जो STI से पीड़ित है। यदि आप उनसे किसी भी तरह का संबंध बना लेते है फिर चाहे वह किसिंग ही क्यों ना हो। आपको भी STI होने के पूरे चांसेज है।

2. सेक्स टॉयज (sex toys) को शेयर करना

सेक्स के सुख के लिए यदि आप सेक्स टॉयज का उपयोग करते हैं। तो आपको यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि इन्हे किसी के साथ ना बांटे। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इन्ही सेक्स टॉयज की वजह से STI की समस्या हो सकती है।

3. ब्लड ट्रांसफ्यूजन (blood transfusion)

ब्लड ट्रांसफर, डोनेशन या फिर ट्रांसफ्यूजन से भी STI जैसी बीमारियां आसानी से एक से दूसरे में फैल जाति है। एड्स(AIDS) जैसी खतरनाक बीमारी भी ब्लड ट्रांसमिशन से फैल जाति है। ब्लड इंफेक्टेड बैक्टीरिया और वायरस या फंगस को केरी करता है। जिस वजह से यदि ब्लड ट्रांसफर होता है।तो उसके साथ साथ यह सब इन्फैक्टेंट भी ट्रासफर होते हैं।

4. निडिल शेयर करना (using infected needle)

Advertisment

STI नील को शेयर करने से भी जल्दी फैलती है। दरअसल यह सारी बीमारियां किसी ना किसी बैक्टीरिया या फिर किसी ना किसी इन्फेक्टेंट से फैलती है। आपके ब्लड के कॉन्टेक्ट से यदि निडल दूसरे को लगाई जाए तो यह संक्रमण का कारण बनती हैं।

5. ब्रेस्ट फीडिंग (breastfeeding)

यदि मां को किसी भी प्रकार की STI की बीमारी है। तो यह मां से बच्चे को आसानी से चली जाती है। AIDS के डिटेक्ट होने के बाद। मां को बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग नहीं कराने दी जाती क्यूंकि इस तरह से यह आसानी से मां से बच्चे को ट्रांसफर हो जाती है।

Facts About STI