New Update
/hindi/media/post_banners/eiAVpG5B7s01hZVAfSGy.jpg)
क्या कहती है रिपोर्ट?
28 वर्षीय मॉडल ने बताया की साल 2014 से लेकर 2018 तक फोटोग्राफर जूलियन कॉस्टेलिनो ने भी कई दफे किया है उनका रेप। उनकी एफआईआर बांद्रा के जोन 9 के डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस को फॉरवर्ड की गई है। इस एफआईआर पे काम तब शुरू हुआ जब मॉडल ने अपना बयान 18 मई को रिकॉर्ड करवाया। जैकी भगनानी के अलावा कई और हाई प्रोफाइल लोगों का नाम सामने आया है। "ज़ेरोधा" के सीइओ निखिल कामत, "क्वान एंटरटेनमेंट" के सेह संस्थापक अनिर्बान ब्लाह और प्रोडूसर विष्णु इंदूरी का भी नाम सामने आया है।
कौन है जैकी भगनानी?
जैकी भगनानी फिल्म प्रोडूसर वासु भगनानी के बेटे हैं। मुंबई की एच आर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से उन्होंने कॉमर्स में डिग्री हासिल की है। ली स्ट्रासबर्ग थिएटर और फिल्म इंस्टिट्यूट न्यूयॉर्क से उन्होंने एक्टिंग में कोर्स भी किया है। उन्होंने अपने डेब्यू के बाद बहुत सारी फिल्में की हैं जिन में से प्रमुख है "रंगरेज़", "यंगिस्तान" और अजब गजब लव। उनकी आखिरी फिल्म मित्रों 2018 में आई थी जिसमें वो प्रतिक गाँधी और कृतिका कमरा के साथ दिखे थे।
प्रोडूसर भी है भगनानी
साल 2016 में अपनी बहन दीपशिखा देशमुख के साथ उन्होंने अपने पिता के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट के तले फिल्म सरबजीत का निर्माण किया था। इस फिल्म में रणदीप हूडा टाइटल रोल में दिखे थे। उनके साथ उनकी बहन के रोल में दिखी थी ऐश्वर्या राय बच्चन।
क्या कहा मॉडल ने भगनानी के बारे में?
अपनी कंप्लेंट में सर्वाइवर ने बताया की जैकी भगनानी ने उन्हें बांद्रा में मोलेस्ट किया है। उन्होंने ये भी बताया की निखिल कामत ने उन्हें सांताक्रूज़ के एक बहुत ही प्लश होटल में हैरेस किया है। इस घटना से रिलेटेड और कोई नई बात अभी तक सामने नहीं आई है। फ़िलहाल जैकी भगनानी भारत में नहीं है और रिपोर्ट्स के मुताबिक वो सितम्बर तक वापस आएंगे।