Advertisment

Bigg Boss 16: जानिए फहमान और सुंबुल कब करेंगे एक दूसरे से शादी

हाल ही में बिग बॉस 16 में 1 दिन के लिए फहमान खान आए थे, जो वीकेंड में वार में चले गए हैं। उसके बाद संभल ने किया एक बड़ा खुलासा की कब करेंगे वह दोनों शादी, आइए जानते हैं इस फिल्म और रंगमंच ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
28 Nov 2022
Bigg Boss 16: जानिए फहमान और सुंबुल कब करेंगे एक दूसरे से शादी

SUMAAN IN BB16

Bigg Boss 16: हाल ही में अभी कुछ दिन पहले बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर में सीएम वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं बल्कि वह गेस्ट के तौर पर इस शो में आए थे, वह अपने नए शो Dharmpatni का प्रमोशन करने आए थे, जो कि आज 28 नवंबर को 8:00 बजे कलर्स टीवी पर आएगा।

Advertisment

Bigg Boss 16: 1 दिन के गेस्ट थे फहमान बिग बॉस 16 में

इस वाइल्ड कार्ड एंट्री से जो कंटेस्टेंट सबसे ज़्यादा खुश नज़र आ रही थीं वह सुम्बुल तौकीर खान थीं। जब असमान बिग बॉस के घर में एंट्री हुए थे तो संभल बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थी और जोर से उनको हक करते हुए उन्होंने कहा कि 'अब यह आ गया और मुझे कुछ नहीं चाहिए' आपको बता दें की Sumbhul And Fahmaan (Sumaan)इससे पहले कर चुके एक दुसरे के साथ काम। इमली शो में आर्यन और इमली (Arylie) का किरदार निभाया था दोनों ने। तब से ही फैन्स इनको बेहद पसंद करते हैं।

बिग बॉस के घर में फहमान पूरा 1 दिन रूके और वीकेंड के वार शनिवार को वह घर से चले गए। जब सलमान खान ने यह बताया कि फहमान खान एक वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट नहीं है बल्कि शो में अपने नए शो धर्मपत्नी का प्रमोशन करने आए हैं इस चीज को लेकर लोग वहां खुश भी नजर आए लेकिन दुखी भी देखे। घर से जाते वक्त सामान्य सबको खूब सारी शुभकामनाएं दी बस सुमधुर को हक करते हुए कहा आया ना तेरे लिए','बहुत लड़ झगड़ के आया इधर'

Advertisment

Bigg Boss 16: फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान कब करेंगे एक दूसरे से शादी

कल के एपिसोड में सुंबुल तौकीर खान को निमृत और साजिद खान से बात करते हुए देखा गया जहां पर संभल कहती है 'मेरा और फहमान का एक फैक्ट है' जब निमृत और साजिद ने पूछा कि कैसा फैक्ट है इस सवाल पर संबल कहती है 'जब फहमान 40 साल का हो जाएगा और उसकी शादी नहीं होगी तब मैं उससे शादी करूंगी' तब निमृत ने पूछा कि तब तुम कितने साल की होगी उस समय, तो संभल कहती हैं कि 13 - कर दो। यह एपिसोड देखकर फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान के फैंस बहुत खुश नजर आए और फिर से दोनों ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। ट्विटर पर उनके नाम से कई प्रकार के ट्रेंड चल रहे हैं जैसे की #SUMAAN IN BB16, #SUMAAN, #FAHMAANKHAN #Arylie #SUMBHULTOUQUEERKHAN 



image widget
Advertisment
Advertisment