New Update
फादर्स डे यह गिफ्ट देकर फिल करवाएं स्पेशल
1. फोटो एल्बम
अपने पापा को महंगे तोहफे देने से अच्छा है कि कुछ ऐसी चीज दे जो वह अपने बुढ़ापे तक रख सके। फोटो एल्बम सबसे अच्छा ऑप्शन है। आप एक अच्छी सी फोटो एल्बम चूस करके इसमें अपनी और अपनी फैमिली की फोटो लगाकर गिफ्ट कर सकती है।
2. टी-शर्ट पर फोटो
आजकल ऐसे कई सारे टी-शर्ट आ रहे हैं जिसमें अपनी फोटो लगाकर गिफ्ट कर सकते हैं। आप उसमें अपनी अपनी पूरी फैमिली की फोटो प्रिंट करवा कर गिफ्ट दें। ऐसा करने से वह जब भी यह टीशर्ट पहनेंगे उन्हें बहुत स्पेशल फील होगा।
3. हेल्थ रिलेटेड चीज
आप उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार कोई भी health-related गिफ्ट दे सकती हैं। जैसे कि फिटनेस वॉच, योगा मैट और इत्यादि। इसके अलावा उनके बाल या शरीर से रिलेटेड गिफ्ट दे सकते हैं।
4. मनपसंद खाना
पापा को अपनी बेटियों के हाथ का खाना खाना बहुत पसंद होता है। तो क्यों ना इस फादर्स डे उनके लिए उनका मनपसंद खाना बनाकर खिलाएं। इसके अलावा आप बाहर जाकर भी किसी रेस्टोरेंट में खाना खा सकतें हैं।
5. वक्त बिताएं
आजकल के वक्त सभी इतनी बिजी हो जाते हैं कि अपने पैरंट्स के लिए वक्त नहीं निकाल पाते हैं। पैरंट्स को गिफ्ट से ज्यादा उनके बच्चों का समय चाहिए होता है। इसलिए इस फादर्स डे अपने पिता के लिए समय निकालकर उनके साथ बातें करें।