Advertisment

Father's Day : इस फादर्स डे यह गिफ्ट देकर फिल करवाएं स्पेशल

author-image
Swati Bundela
New Update
जब पेरेंट्स की प्यार की बात आती है तो हमेशा अपनी मां को आगे रखते हैं। भले ही हमारे पापा कितनी भी सख्त हो, लेकिन प्यार भी मां के जितना ही करते हैं। पापा हमारे लाइफ के सुपर हीरो होते हैं। कैसी भी परिस्थिति हो वह हमारी सारी विश पूरी करते हैं और हमारी जिद मानते हैं। तो क्यों ना इस फादर्स डे हम भी उन्हें स्पेशल महसूस करवाएं। अगर आप सोच रहे हैं कि उन्हें क्या गिफ्ट दें तो यह आर्टिकल पढ़ें।

Advertisment

फादर्स डे यह गिफ्ट देकर फिल करवाएं स्पेशल



1. फोटो एल्बम

Advertisment


अपने पापा को महंगे तोहफे देने से अच्छा है कि कुछ ऐसी चीज दे जो वह अपने बुढ़ापे तक रख सके। फोटो एल्बम सबसे अच्छा ऑप्शन है। आप एक अच्छी सी फोटो एल्बम चूस करके इसमें अपनी और अपनी फैमिली की फोटो लगाकर गिफ्ट कर सकती है।

2. टी-शर्ट पर फोटो

Advertisment


आजकल ऐसे कई सारे टी-शर्ट आ रहे हैं जिसमें अपनी फोटो लगाकर गिफ्ट कर सकते हैं। आप उसमें अपनी अपनी पूरी फैमिली की फोटो प्रिंट करवा कर गिफ्ट दें। ऐसा करने से वह जब भी यह टीशर्ट पहनेंगे उन्हें बहुत स्पेशल फील होगा।

3. हेल्थ रिलेटेड चीज

Advertisment


आप उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार कोई भी health-related गिफ्ट दे सकती हैं। जैसे कि फिटनेस वॉच, योगा मैट और इत्यादि। इसके अलावा उनके बाल या शरीर से रिलेटेड गिफ्ट दे सकते हैं।

Advertisment

4. मनपसंद खाना



पापा को अपनी बेटियों के हाथ का खाना खाना बहुत पसंद होता है। तो क्यों ना इस फादर्स डे उनके लिए उनका मनपसंद खाना बनाकर खिलाएं। इसके अलावा आप बाहर जाकर भी किसी रेस्टोरेंट में खाना खा सकतें हैं।

Advertisment

5. वक्त बिताएं



आजकल के वक्त सभी इतनी बिजी हो जाते हैं कि अपने पैरंट्स के लिए वक्त नहीं निकाल पाते हैं। पैरंट्स को गिफ्ट से ज्यादा उनके बच्चों का समय चाहिए होता है। इसलिए इस फादर्स डे अपने पिता के लिए समय निकालकर उनके साथ बातें करें।
पेरेंटिंग
Advertisment