Feels Like Ishq : नेटफ्लिक्स सीरीज 'फील्स लाइक इश्क ' में दिखेंगी ये नई एक्ट्रेसेस

author-image
Swati Bundela
New Update

"फील्स लाइक इश्क" की फीमेल कास्ट


1. राधिका मदान


साल 2020 में रिलीज हुई फ़िल्म "इंग्लिश मीडियम" में इरफ़न खान की बेटी। कैरदार निभाने वाली राधिका मदान जो अब तक आप सब की फेवरेट बन चुकी होंगी, आपको जल्द ही अपनी नई वेब सीरीज Feels like Ishq में देखने को मिलेंगी।

2. तान्या मानिकतला


अगर आप ने यूट्यूब सीरीज Flames और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई मिनी सीरीज "ए सूटेबल बॉय" देखी है तो आपको उसमें तान्या मानिकतला के किरदारों से रूबरू होने का मौका मिला होगा। Flames में इशिता और A suitable boy में लता के किरदार में दिखने वाली तान्या मानिकतला जल्द ही सीरीज फील्स लाइक इश्क में देखने मिलेंगी।

3. सबा आजाद


सबा आजाद एक इंडियन थियेटर डायरेक्टर और म्यूजिशियन भी हैं। उन्हें उनकी सीरीज "मुझसे फ्रेंडशिप करोगे" में देखा गया था और जल्द ही नेटफ्लिक्स सीरीज Feels like Ishq में भी देखा जायेगा। 30 जून को रिलीज3 हुए इस सीरीज के ट्रेलर में सबा को एक बाईसेक्सुअल के किरदार को निभाते हुए देखा गया था।

4. संजीता भट्टाचार्य


एक्टिंग करियर से बिल्कुल अलग संजीता भट्टाचार्य एक सिंगर और song राइटर हैं। यूट्यूब के उनके म्यूजिक चैनल पर उनके काफी सेल्फ मेड गाने जैसे रेड, वाटर कलर और आई विल वेट लोगों को काफी पसंद आए हैं। नेटफ्लिक्स की सीरीज Feels Like Ishq में उन्हें सबा आजाद के ऑपोजिट देखा जाएगा।

5. काजोल चुग


2020 में आई फिल्म शकीला में यंग शकीला का किरदार निभाने वाली काजोल चुग अब अपना नेटफ्लिक्स डेब्यू करने जा रही हैं।

6. सिमरन जेहानी


सिमरन जेहानी एक इंडियन एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं जिन्हें कच्चा लिंबू (2011) और 2014 में आई फिल्म खूबसूरत में अपने किरदार के लिए जाना जाता है। उन्हें भी Feels Like Ishq में दोबारा एक धमाके के साथ देखा जाएगा।

तो ये थी नेटफ्लिक्स सीरीज "Feels Like Ishq" की फीमेल कास्ट जो आपको जल्द ही एंटरटेन करने जा रही है और ये सीरीज एक रोमांस सीरीज है इसलिए ये आज के यंग जेनरेशन को खूब पसंद आने वाली है।
एंटरटेनमेंट