Advertisment

Financial Freedom: फाइनेंशियल फ्रीडम के बिना नहीं मिलेगी असली फ्रीडम

आज के समय में हम फ्रीडम हर जगह ढूंढते हैं। फिर चाहे वह हमारे घर पर हो, समाज की बेडियों से हो या फाइनेंशली हो। फाइनेंशियल फ्रीडम हमारे लिए बहुत जरूरी है, इसका महत्व इस फाइनेंस ब्लॉग के जरिए

author-image
Aastha Dhillon
25 Jan 2023
Financial Freedom: फाइनेंशियल फ्रीडम के बिना नहीं मिलेगी असली फ्रीडम

Financial Freedom

Financial Freedom: हम अक्सर बात करते हैं फ्रीडम के लिए। हम समाज के हर बंधन से मुक्त होना चाहते हैं। क्या आपको पता है यदि हम फाइनेंशली फ्री नहीं होंगे तो हम कभी भी समाज की कुरीतियों से फ्री नहीं हो पाएंगे। फाइनेंसियल फ्रीडम ऐसा टॉपिक जिसके बारे में अक्सर लोग बात करने से कतराते हैं। यह आज हम बात करते हैं फाइनेंसियल फ्रीडम के बारे में।

Advertisment

आखिर क्या होती है फाइनेंशियल फ्रीडम

साधारण अक्षरों में हम अगर फाइनेंशियल फ्रीडम को समझे तो हमें यह समझ आता है कि इसका अर्थ है कि हम पैसों या उससे संबंधित डिसीजन के लिए किसी पर निर्भर नहीं है। हम पैसों को लेकर स्वावलंबन की स्थिति पर पहुंच गए हैं। फाइनेंशियल फ्रीडम को अजीब करना बहुत जरूरी होता है उसके कुछ कारण निम्नलिखित हैं।

Advertisment





1.आत्मनिर्भरता (Independence)

Advertisment

फाइनेंशयली इंडिपेंडेंट होना हमें आत्मनिर्भर बनाता है। हम समझ सकते हैं कि अपने पैसों से संबंधित डिसीजन हम कैसे लें और कौन से डिसीजन हमारे लिए बेनिफिशियल हैं। जब हम पहने चल इंडिपेंडेंट होते हैं तो हमें किसी के ओपिनियन या किसी की सलाह की जरूरत नहीं होती हम अपने और अपने डिसीजन अपने दम पर ले सकते हैं। 

2. नॉलेज (Knowledge)

जब आप फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होते हैं तो आपको अलग-अलग तरीके से अपनी गलतियों से और न जाने कितनी ही चीजों से नॉलेज मिलती है। यह नॉलेज आपको सबक के रूप में भी मिल सकती है और असीमा लेज आप अपने जीवन में कभी नहीं भूल पाएंगे।

Advertisment

3. गलतियां करने की क्षमता

फाइनेंशियल फ्रीडम आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण और बहुत काम की चीज समझाती है, वह है कि आप अपने मुताबिक अनेक गलतियां कर सकते हैं और उन गलतियों के लिए आपको किसी से डरने या दबाव में आने की भी जरूरत नहीं। यह क्षमता आपको केवल और केवल फाइनेंशियल फ्रीडम ही दे सकती है।

Advertisment



4. किसी का दबाव ना आना

फाइनेंशियल फ्रीडम आपको किसी के दबाव में नहीं आने देता। यदि दबाव के परिवार का भी हो सकता है जो आपको अपने बंधन में बांधे रखना चाहते हैं। या फिर आपके पार्टनर या फिर समाज का कोई भी व्यक्ति जिससे आप डायरेक्टली या इनडायरेक्टली दबाव महसूस करते हैं। फाइनेंशियल फ्रीडम ना केवल आपको ना केवल ऐसे दबाव से बचाता है बल्कि खुद को सशक्त बनाने में भी मददगार होता है। 

Advertisment
Advertisment