Advertisment

12 वी के बाद लड़कियों के लिए करियर में पांच बेहतर विकल्प

12वीं की पढ़ाई के बाद बहुत स्टूडेंट्स कन्फ्यूजन में रहते हैं कि वे कौन सी पढ़ाई करे या कौन सा कोर्स करना चाहिए। जिससे उनका भविष्य आगे के उज्जवल हो सके। लेकिन अक्सर आधी जानकारी के आभाव में स्टूडेंट्स लगल विषय का चुनाव कर लेते है।

author-image
Pushpa Chauhan
New Update
Illusion of Beauty

Image credit - image file

Five Better Career Options For Girls After 12th: 12वीं की पढ़ाई के बाद बहुत स्टूडेंट्स कन्फ्यूजन में रहते हैं कि वे कौन सी पढ़ाई करे या कौन सा कोर्स करना चाहिए। जिससे उनका भविष्य आगे के उज्जवल हो सके। लेकिन अक्सर आधी जानकारी के आभाव में स्टूडेंट्स लगल विषय का चुनाव कर लेते हैं, जिससे उनका भविष्य चौपट भी हो जाता है।12वीं क्लास छात्र जीवन का सबसे अहम पड़ाव या हिस्सा होता है। क्‍योंकि इसके बाद करियर के अनुसार कोर्स का चुनाव करना पड़ता है। ऐसे समय में ज्यादातर छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग व कॉसर्म जैसे कोर्स करते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं जो  कोर्स का चुनाव करते हैं। अगर आप भी दुनिया के कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं और जिंदगी में कुछ हटकर करना चाहते है।न 12वीं के बाद लड़कियों के लिए कई उत्कृष्ट करियर विकल्प होते हैं जो उनके रुचियों, क्षमताओं और भविष्य के लक्ष्यों के आधार पर चुने जा सकते हैं। 

Advertisment

12 वी के बाद लड़कियों के लिए करियर में पांच बेहतर विकल्प

1. मेडिकल (चिकित्सा क्षेत्र)

MBBS/BDS/BAMS/BHMS: लड़कियाँ डॉक्टर बनने के लिए MBBS, डेंटिस्ट बनने के लिए BDS, आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए BAMS, या होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के लिए BHMS कर सकती हैं। नर्सिंग में B.Sc. (Nursing) या GNM (General Nursing and Midwifery) का कोर्स करके नर्स बन सकती हैं। फार्मेसी: B.Pharm (बैचलर ऑफ फार्मेसी) का कोर्स करके फार्मासिस्ट बन सकती हैं।

Advertisment

2. इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी

B.Tech/B.E.: विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं में जैसे कि कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, आदि में B.Tech या B.E. कर सकती है इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT): IT में करियर बनाने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी आदि क्षेत्रों में कोर्स कर सकती हैं।

3. वाणिज्य और व्यवसाय

Advertisment

CA/CS/CMA: चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA), कंपनी सेक्रेटरी (CS), या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) जैसे पेशेवर कोर्स कर सकती हैं।  BBA/MBA: बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर्स (BBA) और उसके बाद मास्टर्स (MBA) कर सकती हैं।

4. मानविकी और सामाजिक विज्ञान

BA/BSc: विभिन्न विषयों में जैसे कि मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास आदि में बैचलर्स डिग्री कर सकती हैं। जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन: मीडिया, पत्रकारिता और जनसंचार में कोर्स कर सकती हैं।

Advertisment

5. डिजाइन और क्रिएटिव आर्ट्स

फैशन डिजाइनिंग: NIFT (National Institute of Fashion Technology) जैसे संस्थानों से फैशन डिजाइनिंग में कोर्स कर सकती हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग और एनिमेशन, ग्राफिक डिजाइनिंग, एनिमेशन, और मल्टीमीडिया में कोर्स कर सकती हैं। इंटीरियर डिजाइनिंग में बैचलर्स या डिप्लोमा कोर्स कर सकती हैं।इन करियर विकल्पों में से किसी एक का चयन करने से पहले, अपनी रुचियों, क्षमताओं, और दीर्घकालिक लक्ष्यों का मूल्यांकन करना महत्वपूर्ण है। सही करियर मार्गदर्शन और उचित परामर्श से यह चयन आसान हो सकता है।

पांच बेहतर विकल्प 12 वी के बाद
Advertisment