Advertisment

Relationship Advice: यदि आप वर्किंग वुमन हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

author-image
Vaishali Garg
New Update

हम हमेशा से सुनते आए हैं कि अपने रिलेशनशिप और वर्कलाइफ में बैलेंस का होना बहुत जरुरी होता है। किसी भी रिलेशनशिप में अगर एक दूसरे को समय की कमी होने लगे तो वहां वह रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है। आजकल ये समस्या कामकाजी महिलाओं के लिए बढ़ती जा रही है। 

Advertisment

ऑफिस और काम का इतना स्ट्रेस उनपर आ जाता है की इस बिच में वो अपने रिलेशनशिप को अधिक समय नहीं दे पातीं। लेकिन आज हम जानेंगे वर्किंग वूमेन के लिए रिलेशनशिप टिप्स के बारें में जिनपर अमल करने  से महिलायें अपने काम और रिश्ते, दोनों को ही बेहतरीन तालमेल के साथ निभा पाएंगी।

1. अपने पार्टनर को दें छोटे-छोटे सरप्राइज़

कभी कोई गिफ्ट, कभी कोई सरप्राइज़; ये टेक्निक हमेशा काम आती है। जब भी आपको महसूस हो कि काम के वजह से आप अपने पार्टनर को टाइम नहीं दे पा रहीं हैं तो ऐसे में थोड़ा समय निकालकर उनको सरप्राइज़ दें। छोटे- छोटे सरप्राइज़ आपके रिलेशनशिप को हमेशा नया बनाये रखने में आपकी मदद करते हैं।

Advertisment

2. साथ में करें डिनर

वर्किंग लाइफ में अक्सर ही पति पत्नी एक दुसरे को समय कम दे पाते हैं। उसके ऊपर अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो खाने बनाने से लेकर समय से ऑफिस पहुंचना भी आपके लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में केवल रात का टाइम ही होता है, जब आप अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड कर सकती हैं। रात में कोशिश करें कि डिनर हमेशा साथ में बैठकर करें इससे आपके बीच दूरियां बढ़ने के चांसेज भी घटेंगे और साथ ही सामने वाले पार्टनर को ये अहसास भी होगा कि आप रिलेशनशिप में अपने एफर्ट्स भी डाल रहें हैं।

3. जॉब को बीच में न लाएं

Advertisment

अक्सर देखा गया है कि किसी भी झगडे में लोग अपने वर्किंग लाइफ का बहाना सुना देते हैं या कहते हैं कि जॉब की वजह से बिजी थी। लेकिन आप ये गलती न करें। वर्किंग वुमन के लिए अपने जॉब लाइफ और रिलेशनशिप को अलग-अलग रखना बहुत जरुरी होता है। ऐसा न हो तो चीज़े आगे जाकर कॉम्प्लिकेटेड हो सकती हैं। तो इस बात का खास ख्याल रखें कि किसी भी कारण से आपका जॉब आपके रिश्तों में न आए।

4. हॉलिडे ट्रिप पर जाएँ

वर्किंग वुमन होने के नातें आपकी जॉब को तो संभालें ही, लेकिन साथ ही अपने रिलेशनशिप को भी संभालना सीखें। कभी-कभी अपने बिजी टाइम से छुट्टी लेकर कहीं घूमने जाएँ। इससे आप और आपका पार्टनर एक दूसरे के साथ सुकून के कुछ पल जी सकता है। दरअसल काम का प्रेशर लोगों की लव लाइफ को निराश बना देती है। इससे बचें और कभी कभार 4-5  दिन की शार्ट ट्रिप पर साथ जाएँ।

5. रोमांस कम न होने दें

अक्सर भागदौड़ भरी जिंदगी में हम एक दूसरे का साथ तो पा जाते हैं लेकिन प्यार कहीं खो जाता है। इस स्थिति से बचें। अपने काम के साथ-साथ रिश्ते में नयापन और प्यार हमेशा जिन्दा रखना भी आपका टास्क है। इसके लिए  कभी-कभी थोड़े रोमांटिक डेट पर जाएं। अपने पार्टनर की पसंद की ड्रेस पहन कर कुछ रोमांटिक पल उनके साथ बिताएं।

रोमांस
Advertisment