Multitasking Women: ऐसी स्किल्स जो महिलाओं को जरूर सीखनी चाहिए

आज के समय में महिलाओं को खुद को सिर्फ घर की चार दीवारों में बांध कर नहीं रखना चाहिए बल्कि घर से बाहर निकलकर दुनिया को एक्सप्लोर करना चाहिए और नई-नई चीजें सीखनी चाहिए।

author-image
Shivalika Srivastava
New Update
Multitasking Women

Multitasking Women Photograph: (Easy-Peasy.Ai)

Five Skills Women Must Know: आज के समय में महिलाओं को खुद को सिर्फ घर की चार दीवारों में बांध कर नहीं रखना चाहिए बल्कि घर से बाहर निकलकर दुनिया को एक्सप्लोर करना चाहिए और नई - नई चीजें सीखनी चाहिए। इसमें बहुत सी चीजें हो सकती हैं जैस कि ऑनलाइन बैंकिंग, सोलो ट्रैवल आदि। इनसे उन्हें अपनी रोज़ की जिन्दगी में बहुत आराम होजाएगा।

Advertisment

ऐसी स्किल्स जो महिलाओं को जरूर सीखनी चाहिए

महिलाओं को खुद को सिर्फ घर की चार दीवारों में बांध कर नहीं रखना चाहिए बल्कि घर से बाहर निकलकर दुनिया को एक्सप्लोर करना चाहिए और नई - नई चीजें सीखनी चाहिए। इसमें बहुत सी चीजें हो सकती हैं जैस कि ऑनलाइन बैंकिंग, सोलो ट्रैवल आदि।इससे वे आत्मनिर्भर बनेंगी और उन्हें अपने किसी भी कार्य के लिए किसी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे उनकी पर्सनल एवं प्रोफेसनल लाइफ दोनों ही बहुत आसान बन जायेगी।तो चलिए जानते हैं ऐसी पांच स्किल्स जो आपको जरूर आनी चाहिए, लेडीज़ !

Advertisment

1. कराटे

आज के समय में महिलाओं के लिए कराटे सीखना एक बहुत ही ज़रूरी कार्य है क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं है कि हर समय उनकी सहायता के लिए कोई पुरुष उनके साथ हो ही। ऐसे में उन्हें अपने आप को किसी भी अवांछित स्थिति में बचाने के लिए कराटे आने ही चाहिए। इससे उन्हें कहीं भी बाहर निकलने के लिए किसी पुरुष की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

2. ड्राइविंग

Advertisment

महिलाओ को ड्राइविंग आना बेहद जरूरी है। आजकल के बिजी शेड्यूल में वे हमेशा ये उम्मीद नहीं रख सकतीं कि पति,पिता ,भाई या कोई अन्य पुरुष उन्हें हर जगह लेकर जाएंगे।ऐसे में अगर उन्हें ड्राइविंग आती होगी तो उनका कार्य बहुत ही आसान बन जाएगा और वे कभी भी और कहीं भी जा सकेंगी।

3. ऑनलाइन बैंकिंग

आज के युग में ऑनलाइन बैंकिंग का थोड़ा बहुत ज्ञान सबको होना चाहिए और महिलाओं को तो खासकर।काफी बार ऐसा होता है कि महिलाओं को अपने पैसे के लिए ही पति या बच्चे पर निर्भर रहना पड़ता है क्योंकि उनका बैंक काफी दूर होता है ऐसे में यदि हमें कुछ ऐसा सामान लेना होता है जो कि हम सबको बता  नही सकते और मार्केट से जाकर खरीदने में हमें थोड़ी हिचकिचाहट होती है तो आनलाइन बैंकिंग एवं शॉपिंग की जानकारी से हमारा काम आसान बन जाएगा।

Advertisment

4. किसी शौक को विकसित करें 

महिलाएं किसी भी एक शौक को पकड़लें और उसे खुद में विकसित करें जैसे कि कुकिंग, स्टिचिंग, डांसिंग या अन्य कोई चीज़ जिसमे उन्हें दिलचस्पी हो। इसका एक फायदा तो यह है कि वे अपनी पसंद -नारायण से परिचित होंगी और दूसरी चीज यह है कि भविष्य में यदि कोई फाइनेंशियल प्रॉब्लम होती है तो वे इनका प्रयोग कर  के अपनी  बेसिक नीड्स को पूरा कर सकती हैं।

5. सोलो ट्रैवल करना

Advertisment

आज के व्यस्त शेड्यूल में किसी के पास भी एक दूसरे के लिए समय नहीं होता ऐसे में महिलाओं को ट्रैवल करने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। महिलाओं को रास्तों का थोड़ा - बहुत ज्ञान होना चाहिए ताकि वे आसानी से जब मन चाहे ट्रैवल कर सकें। सोलो ट्रैवल करने से उन्हें खुद को अच्छे से जानने का भी एक बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होगा।

women