Advertisment

Beauty Tips: डार्क पिग्मेंटेड लिप्स से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

author-image
New Update

अक्सर देखा  जाता हैं कि जिन लोगों कि रंगत फेयर होती हे उनके लिप्स भी हलके गुलाबी रंग के होते हैं लेकिन डार्क स्किन टोन वालों के साथ ऐसा देखने को नहीं मिलता।  डार्क स्किन वाले लोगों के लिप्स का रंग भी उनकी स्किन की तरह ही  डार्क ब्राउन या फिर कई बार कुछ हल्का नीला रंग देखने को भी मिलता हैं। इसलिए अगर आपके लिप्स हमेशा डार्क कलर के दिखते हैं तो आप इन्हे बदल नहीं सकते।

Advertisment

लेकिन अगर आपके लिप्स समय के साथ साथ डार्क होने जा रहे हैं तो इसके कुछ कारण हो सकते हैं -

1. होंठों को बार बार लिक( चाटना) करना 

कुछ लोगों के होंठ हमेशा ड्राई रहते हैं तो ऐसे लोग अपने होंठों को हाइड्रेट रखने के लिए लिप्स को जीभ से बार बार चाटते रहते हैं और फिर धीरे धीरे यही उनकी आदत बन जाती ह।  इसलिए बार बार लिप्स को चाटने से बढ़ते समय के साथ आपके लिप्स की रंगत गहरी होती जाती हैं। 

Advertisment

2. गर्म पेय - पदार्थों का सेवन 

गर्म पेय- पदार्थों जैसे, गर्म चाय , कॉफ़ी  का जरूरत से अधिक मात्रा में सेवन करना भी आपके होंठों की रंगत को काला या गहरा कर देता है। 

3. सूर्य अनावरण / एक्सपोज़र 

Advertisment

त्वचा के सूर्य के अधिक संपर्क में आने से हमारा शरीर अल्ट्रा वॉइलेट किरणों से बचने के लिए मेलेनिन बनाने लगता है,  मेलेनिन हमारी त्वचा को अल्ट्रा वॉइलेट किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है ।  जिसकी वजह से हमारी त्वचा के साथ साथ हमारे होंठ भी टैन हो जाते है। 

4. धूम्रपान और शराब  

नियनित रूप से धूम्रपान करने और शराब का सेवन करने के कारण भी होंठ पिग्मेंट हो सकते हैं कई बार ऐसी वस्तुओं का सेवन करने से होटों पर काले धब्बे भी पड़ जाते हैं। 

Advertisment

5. लिक्विड मैट लिपस्टिक लगाना 

 लम्बे समय तक टिकने वाली लिक्विड मैट लिपस्टिक्स में लेड की मात्रा अधिक होती है और लेड का लम्बे समय तक इस्तेमाल करने से हमारे त्वचा पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है जिसकी वजह से लम्बे समय तक इस प्रकार की लिपस्टिक इस्तेमाल करने से भी होंठों की रंगत काली पड़ जाती है।

होंठों के कालापन से कैसे पाए छुटकारा ?

Advertisment

1. स्पेशल क्रीम्स 

मार्किट में आजकल तरह तरह की क्रीम्स उपलब्ध है इनमे से ही कुछ क्रीम्स ऐसी भी है जो कोजिक एसिड, अल्फा अरबुटिन, लिकोरिस एक्सट्रेक्ट, विटामिन- c  एवं लैक्टिक एसिड जैसी चीज़ो से बनी होती है।  ये सभी चीज़े आपके होंठों के कालेपन को हल्का कर आपके होंठों के प्राकृतिक रंग को वापस लाने में मदद करती है।  ऐसी क्रीम्स का इस्तेमाल दिन में 2  बार किए जाने की सलाह दी जाती है और इसके अलावा दिन में आप सूर्य प्रोटेक्शन लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकते है। 
होंठों के कालापन को दूर करने के लिए कुछ घरेलु नुस्खे -
1. नींबू
2. शहद 
3. हल्दी 
4. सेब का सिरका 
इन वस्तुओं का नियमित रूप से होंठों के लिए मिश्रण इत्यादि के रूप में बना कर लगाने से भी होंठों के कालापन को हल्का करने में सहायता मिलेगी।

Advertisment