Advertisment

Parenting Tips : बच्चों की बुरी आदतों से हैं परेशान? तो अपनाएं ये टिप्स

author-image
New Update

मां और पिता में से बच्चे को सबसे ज्यादा अच्छे से माही जानती है। वह उसकी अच्छी और बुरी आदतों में फर्क समझती है। वह बच्चे को अच्छी आदतें सिखाती है। लेकिन जब किसी कारणवश बच्चे गलत आदत के शिकार हो जाते हैं जैसे मुंह फुलाना, बड़ों की बात ना सुनना, खाना उठाकर फेंकना, आदि तो यह मां-बाप के लिए परेशानी की वजह बन जाते हैं। 

Advertisment

कभी-कभी परिवार का लाडला होने की वजह से बच्चे बिगड़ जाते हैं। लेकिन वह सबसे ज्यादा करीब अपनी मां के होते हैं। इसलिए अगर मां चाहे तो उनकी गंदी आदतें छुड़वा कर अच्छी आदतें डाल सकती है। लेकिन सवाल उठता है कि यह संभव कैसे होगा? इसलिए हम आपके लिए ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जो आपको आपके बच्चे को सुधारने में मदद करेंगी।

बच्चों की बुरी आदतें सुधरने के लिए अपनायें ये पेरेंटिंग टिप्स-

1. ना कहना 

Advertisment

अगर अपने बच्चों को अच्छी आदतें से खानी है तो सबसे पहले ना कहना सीख लीजिए। बच्चे की नाजायज जिदों को पूरा ना करें। अगर वह सब्ज़ी नहीं खाते हैं और कुछ और खाने की जिद करते हैं तो उन्हें साफ मना कर दीजिए। उनके पापा को भी समझाइए कि वह उनकी जिदों को पूरा ना करें। जिद को पूरा करने से बच्चे कि गलत आदत को बढ़ावा मिलता है।

2. बच्चे के साथ वक्त बिताएं

बच्चों को अपनी मां से बहुत लगाव होता है इसलिए वह उनके साथ समय बिताना पसंद करते हैं। लेकिन कभी-कभी मां अपने दूसरे कामों में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि अपने बच्चे को समय नहीं देती। ऐसे में बच्चा खुद को इग्नोर फील करता है और चिड़चिड़ा बनने लगता है। इसलिए अपने बच्चे के साथ समय बताएं और उसकी बातें सुने और समझें।

Advertisment

3. अच्छे काम की सराहना करें

बच्चे के किसी भी अच्छे काम पर उसकी सराहना जरूर करें। यह उसका मनोबल बढ़ाएगी। उसे इस बात का पता लग जाएगा कि किस अच्छी बात के लिए उसे सराहा जाता है और किसके लिए डाला जाता है। इससे वह अच्छी और बुरी आदतों में फर्क समझ जाएगा।

4. भावनाओं का महत्व समझाएं

Advertisment

अपने बच्चों को हर वक्त अपनी खुशी का सबूत देने के लिए तोहफे ना दें। उनके आसपास बिना मांगे इतनी सारी चीजों का आ जाना उनकी आदत को बिगाड़ सकता है। आप उन्हें अपने प्यार को उनके साथ रहकर समझाएं ना कि उन्हें नई चीजें दिला कर।

5.  नियम बनाएं

अपने घर में कुछ नियम बनाए जैसे सब्ज़ी खाना, 1 घंटे टीवी देखना, आदि। ध्यान रखें कि इस नियम का पालन घर के सभी सदस्य करें। क्योंकि बच्चे जैसा व्यवहार अपने बड़ों का देखते हैं वैसा ही सीखते हैं।

पेरेंटिंग टिप्स
Advertisment