बिग बॉस 7 विनर गौहर खान ने ट्रोल के खिलाफ आवाज उठायी

author-image
Swati Bundela
New Update
गौहर खान जो कि बिग बॉस 7 कि विनर हैं और हाल में ही इन्होने ज़ैद दरबार से शादी की है। गौहर ने इनटेंनेट पर एक वीडियो पोस्ट की थी इस में ये इनके हस्बैंड ज़ैद के पैरों में थी और नॉर्मली अपना कोजी टाइम एन्जॉय कर रही थीं।

क्यों हुई थीं गौहर खान ट्रोल ?


गौहर को सभी नेटिज़ेंस ने बुरी तरीके से ट्रोल किया और कई तरीके के कमैंट्स करे। एक यूजर ने कमेंट किया था " कि सही है सच्चे इस्लाम में महिलाओं को ऐसे ही मर्दो के पैरों में रहना सिखाया है " ये देखकर गौहर को बहुत गुस्सा आया और इन्होने सोच लिए कि ये अब इसका रिप्लाई देंगी। इसके ऊपर गौहर ने लिखा " तुम लूज़र हो इसे कम्फर्ट कहा जाता है ये फ्रेंडशिप, लव और कम्पेनियनशिप कहते है। इस्लाम में महिलाओं को मर्दों से ऊपर या नीचे नहीं उनके बगल में रहना सिखाया गया है ताकि वो उनके करीब रह सके । बोलने से बोलने सीख कर आओ "।

गौहर 37 साल की हैं और ये बिग बॉस के बाद से फेमस हो गयी थीं। ये अपने सोशल मीडिया पर बहुत अच्छा कंटेंट डालती हैं। पिछले दिसंबर में ही गौहर ने ज़ैद दरबार से शादी की थीं और हाल में ही इनके पिता की मृत्यु हुई है।

इस से पहले एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी हाल में ही एक ट्रोल को ब्लॉक किया था

Advertisment

ईद पर जब सोनम ने ” देखो चाँद आया ” सांग पोस्ट पर डाला था तब एक ट्रोलर ने उनके कमैंट्स में लिखा कि उन्हें कितने पैसे दिए गए हैं ऐसी पोस्ट करने के लिए। इसके बाद सोनम ने उसे ब्लॉक कर दिया और लिखा ” सेटिसफाइयिंग ”।

ईद पर सोनम कपूर ने एक छोटी सी वीडियो डाली जो कि इनकी फिल्म ” सांवरिया ” की थी और इसके इनके को – स्टार रणबीर कपूर थे। ये विद्ये सोशल मीडिया पर भी काफी समय से वायरल भी था क्योंकि ये ईद के चाँद को लेकर है।
एंटरटेनमेंट