Advertisment

गौरी खान की बताई 5 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

गौरी के Interior designing के काम में, उनके हाई-क्लास clients की लिस्ट में मुकेश अंबानी, Italian डिजाइनर रोबरतो केवली, बॉलीवुड ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे बेहद बड़े नाम शामिल है। 2018 की फॉर्चून मैगजीन में 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओ की लिस्ट मे भी गौरी का नाम आ चुका है। Red Chillies Entertainment नाम के एक Production House की गौरी को-प्रडूसर (Co-Producer) और को-चेयरपर्सन (Co-Chairperson)भी है। इस production हाउस को गौरी और उनके पति शाहरुख खान ने 2001 में बनाया था।
Advertisment

एक सामान्य आर्मी परिवार की गौरी ने, अपनी कॉलेज की शिक्षा, दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज (Lady Shri Ram College) से की है। शाहरुख खान से उनकी मुलाकात 1984 में दिल्ली मे हुई, तब शाहरुख बॉलीवुड का जाना-माना नाम नहीं थे। शाहरुख और गौरी 1991 में शादी कर, हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। आज इनके तीन बच्चे भी है- आर्यन, सुहाना और अब्राम।

हाल ही में, गौरी ने अपने लेखन जीवन की शुरुवात अपनी किताब –
Advertisment
My Life In Design से की। यह किताब 2021 में रिलीज होगी और गौरी के डिज़ाइनिंग करिअर के experience पर होगी। इस किताब के माध्यम से इस क्षेत्र में आने वाले नए डिज़ाइनर्स को रोचक जानकारियाँ मिलेंगी।

गौरी खान की बताई बातें

Advertisment


  1. 30 सितंबर, को गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम हैन्डल पर एक बेहद प्रभावशाली मैसेज लिखा। इसमे उन्होंने अपनी तमाम भूमिकाओं पर गर्व करते हुए लिखा कि – ‘मै एक औरत हूँ। एक संरक्षक, विचार, यात्री और कल्पनाओ से पूर ..... दुनिया मेरे व्यक्तित्व का मात्र एक हिस्सा देख सकती है। वो व्यक्तित्व जो मेरे किरदार से जुड़ा है, ना कि मेरी आत्मा से। मेरे व्यक्तित्व का हर वो हिस्सा जो आपको दिखता नहीं है, मुझे पूरा करता है। और वही से मुझे मेरी शक्ति मिलती है’।

  2. किसी जाने-माने नाम से जुड़े होने के बाद, दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना बिल्कुल आसान नहीं होता। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी, गौरी खान भी इससे वाकिफ़ है। 2017 में दिए गए अपने एक इंटरव्यू मे वो कहती है- "मुझे यकीन है कि मै अपनी ज़िंदगी में एक दिन उस मुकाम पर पहुँचूँगी जहां लोग मुझे मेरे काम से जानेंगे, ना की सिर्फ इसीलिए की मै शाहरुख खान की पत्नी हूँ’।"

  3. गौरी खान अपने एक अन्य इंटरव्यू में महिलाओ  को अपना बिजनेस मंत्र बताते हुए कहती है- ‘मैं आप सभी को अपने काम के प्रति केंद्रित और सकारात्मक रहने को कहूँगी। हमें बिना पीछे मुड़े, हमेशा आगे बढ़ते रहने की जरूरत होती है। मैं ये मानती हूँ कि अगर हम अपने काम के प्रति उत्साह रखते है तो हमारा दिल और दिमाग भी उस काम से जुड़ जाता है और फिर हम गलत दिशा पर नहीं जा सकते’।

  4. गौरी खान ने अपनी ज़िंदगी में interior designing के काम को थोड़ी देरी से शुरू किया। पर खूबसूरत बात ये है कि उन्होंने कभी भी अपनी उम्र को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। ‘मुझे अच्छा काम करना है। मुझे मालूम है की मै विश्वभर की प्रख्यात designer नहीं बन पाऊँगी, क्योंकि मैंने अपने शुरुवाती दिनों (20s) से इसकी शुरुवात नहीं की। लेकिन ज़िंदगी में कुछ-भी नया शुरू करने के लिए कभी देर नहीं होती.....’

  5. गौरी खान ने अब खुद की एक लेखिका के तौर पर पहचान कराई है। उन्होंने हाल ही में interior designing pipeline पर एक शानदार किताब लिखी। इस किताब को लिखने पर वो कहती है- ‘मेरे interior designing के पेशे ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, जो इस किताब के माध्यम से इस पेशे के नए लोगों की बहुत मदद करेगा’।


Advertisment

पढ़िए : जानिये शाहरुख खान और अन्य सेलिब्रिटीज का महिला शिक्षा में योगदान

इंस्पिरेशन एंटरटेनमेंट Gauri Khan गौरी खान शाहरुख़ खान की पत्नी
Advertisment