New Update
महिलाओं में बाल झड़ने के मुख्य कारण
1. मेडिकल कंडिशन
- हाइपोथायरायडिज्म
- हाइपर थायराइड
- Hodgkin's disease,
- हाशिमोतो डिजीज,
- रिंगवॉर्म,
- सेलिक डिसीज,
- एडीसन डिसीज
ऐसे कई सारी मेडिकल कंडीशन है जिनसे महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या हो सकती हैं।
2. मेनोपॉज और हार्मोन इम्बैलेंस
मेनोपॉज के बाद शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन हारमोंस की कमी होने लगती है इनसे भी बाल झड़ने की समस्या हो सकती है।
मेनोपॉज के समय इसके अलावा भी कई प्रकार के बदलाव शरीर में देखने को मिल सकते हैं। शरीर में एस्ट्रोजन की ही कमी मुख्य्तौर पर होने से हेयर लॉस बढ़ जाता है।
3. स्ट्रेस लेने से हेयर लॉस
अगर आप किसी भी प्रकार का स्ट्रेस लेते हैं तो आपको बाल झड़ने की समस्या देखने को मिल सकती है।
स्ट्रेस ज्यादा लेने से बाल झड़ने के लक्षण बालों का पतला होना, बाल्ड होना इत्यादि हो सकते हैं।
4. विटामिन B की कमी होना
अगर आपके शरीर में विटामिन बी की कमी हो रही है तो इससे बालों का पतला होना और बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है।
आयरन से भरपूर फूड या फिर रेड मीट आपके शरीर मैं विटामिन बी की कमी को पूरा कर सकता है।
5. Telogen effluvium होने के कारण
यह एक टेंपोररी पर अचानक से होने वाली समस्या होती है। यह आपके शरीर में follicles की कमी के कारण हो सकता है जो आपके बालों की बढ़त के लिए बनें होते हैं।
यह समस्या आपको प्रेग्नैंसी के बाद के समय या स्ट्रेस के बाद होने वाले समय में हो सकती है। आपको इस समस्या के दौरान तेज़ बुखार, प्रोटीन में कमी इत्यादि देखने को मिल सकती है।
तो ये हैं महिलाओं में बाल झड़ने के कारण ।