Advertisment

Hair Removal Creams Disadvantages : हेयर रिमूवल क्रीम्स के ये नुकसान जानिए

author image
Swati Bundela
29 Jun 2021
Hair Removal Creams Disadvantages : हेयर रिमूवल क्रीम्स के ये नुकसान जानिए
शरीर पर मौजूद को बालों को साफ करना आज कल एक ट्रेंड बन चुका है। ऐसे में कई सारे तरीके हेयर रिमूवल के लिए मार्केट में मौजूद हैं लेकिन उनमें से सबसे आसान तरीका होता है हेयर रिमूवल क्रीम्स का इस्तेमाल कर के बिना दर्द बालों से छुटकारा पा लिया जाए। पर क्या आप इन हेयर रिमूवल क्रीम्स के नुकसान जानते हैं ?आइए जान हैं , हेयर रिमूवल क्रीम्स कैसे काम करती हैं और इनके क्या क्या नुकसान होते हैं।

Advertisment

हेयर रिमूवल क्रीम्स कैसे काम करती हैं ?



इन हेयर रिमूवल क्रीम्स में कई सारे केमिकल्स मौजूद होते हैं जो आपकी स्किन के बालों में मौजूद केराटिन को कमज़ोर कर के बालों को कमज़ोर बना देता है और बाल अपने आप टूटना शुरू हो जाते हैं।

Advertisment

हेयर रिमूवल क्रीम्स के ये नुकसान जरूर जानिए -



1. इनमें मौजूद होते हैं केमिकल्स

Advertisment


हेयर रिमूवल क्रीम्स में मौजूद केमिकल्स जब आपकी स्किन पर सतह बनाना शुरू करते हैं तब ये बालों को कमज़ोर कर देते हैं। क्रीम्स में मौजूद केमिकल्स जैसे कैल्शियम हाइड्रोक्साइड और पोटेशियम हाइड्रोक्साइड स्किन को डार्क बना सकते हैं।



इसके साथ साथ ये आपकी स्किन पर इरीटेशन भी शुरू कर सकते हैं। ऐसी क्रीम लगाने में तो आसान होती हैं पर इससे आपकी स्किन को इरीटेशन, खुजली और रैशेज जैसी समस्या झेलनी पड़ सकती हैं।
Advertisment


2. ये स्किन पर एलर्जिक रिएक्शन कर सकती हैं



हेयर रिमूवल क्रीम्स में जो केमिकल्स होते हैं उनके कारण आपकी स्किन के
Advertisment
pH में बदलाव आ सकता है। ज्यादा सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को इससे और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है।



ये स्किन के बड़े हिस्से पर एलर्जिक रिएक्शन कर के स्किन बर्न और डार्क कर सकती हैं।
Advertisment


3. कैमिकल बर्न की समस्या



इन क्रीम्स में काफी ज्यादा ही
Advertisment
रिएक्टिव और स्ट्रॉन्ग केमिकल्स के कारण ये आपकी स्किन की ऊपरी 2-3 सतहों को केमिकल बर्न दे सकती है और नुकसान पहुंचा सकती हैं।



ध्यान रखें, आप हेयर रिमूवल क्रीम्स का इस्तेमाल करते वक्त हाथो में पॉलीथीन ग्लव्स जरूर पहनें और इसका इस्तेमाल चेहरे और प्यूबिक एरिया जैसे जेनिटल और अंडरआर्म्स को साफ करने के लिए न करें।
Advertisment
Advertisment