Advertisment

Hair Serum Side Effects : जानिए हेयर सिरम के 4 नुकसान

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
हेयर सिरम के नुकसान - सभी लोगों को सिल्की, घने और लंबे बाल चाहिए होते हैं। इसके कारण महिला और पुरुष दोनों कई तरह के प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार वह प्रोडक्ट्स के कारण बालों को नुकसान झेलना पड़ता है। अपने बालों को शाइनी बनाने के लिए हेयर सिरम लगाते है। लेकिन बालों को शाइनी बनाने के साथ ही बालों को हानि भी पहुंचाता है। इसीलिए हेयर सिरम इस्तेमाल करने से पहले उसके नुकसान जान लें।

Advertisment

हेयर सिरम क्या है ?



यह बालों में इस्तेमाल किया जाने वाला एक प्रोडक्ट है। इससे हेयर पर इस्तेमाल करने से बेजान और रूखे बालों को चमकदार और सिल्की बना देता है।

Advertisment

हेयर सीरम लगाने के 4 नुकसान



1. बालों को अस्वस्थ बनाता है

Advertisment


हम बालों को चमकदार सिल्की बनाने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे कुछ समय तक ही बालों को सिल्की रखता है। रोजाना इस्तेमाल करने से बालों को रुखा और unhealthy हेल्थी बना देता है। हेयर सीरम आपके बालों के ऊपर एक सुरक्षात्मक परत बना देता है और यही कारण है उन्हें आवश्यक पोषण नहीं मिल पाता है।



अगर आप केवल एक दिन के उपयोग के बाद सूखे बालों की समस्या का सामना कर रही है, तो सीरम का ब्रांड बदल देना चाहिए।
Advertisment


2. केमिकल होता है हानिकारक



हेयर
Advertisment
सिरम में कई तरह के केमिकल मिले होते हैं। जो बालों को लंबे समय तक खराब कर देते हैं। हेयर सीरम में ज्यादातर मात्रा में सिलिकॉन मिला होता है जिससे बाल कुछ दिनों में ही खराब हो जाते है।

3. बाल झड़ने लगते है

Advertisment


दरअसल सिरम में कई तरह के केमिकल मिले होते हैं। जो बालों के लिए नुकसानदेह होता है। हेयर सीरम के अत्यधिक उपयोग से बाल झड़ सकते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही करें।‍

4. बालों को ऑयली बनाता है

Advertisment


हेयर सीरम को स्कैल्प में लगाने से हेयर ऑइली हो जाता है। यह इन्फ्लेमेशन का कारण भी होता है।



हेयर सिरम के नुकसान
सेहत
Advertisment