Advertisment

Hair Serum Benefits: जाने बालों के लिए हेयर सिरम के फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
hair serum benefits

आजकल बालों के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल करना काफी चलन में है। आम महिलाओं से लेकर फिल्मी सितारे तक इसका इस्तेमाल करते हैं और इसका प्रचार करते हैं। हेयर सीरम का इस्तेमाल करना बालों के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि यह बालों को लंबे समय तक सॉफ्ट और शाइनी बनाकर रखता है। हेयर सीरम का इस्तेमाल करने से आपके बाल डैमेज होने से बचते हैं। आइए आज आपको बताते हैं हेयर सीरम का इस्तेमाल करना क्यों जरूरी है और बालों के लिए यह किस प्रकार से फायदेमंद है।

Advertisment

1. बालों को बनाता है साॅफ्ट

हेयर सीरम के इस्तेमाल से आपके बाल लंबे समय तक सॉफ्ट बने रहते हैं  साथ ही यह बालों को उलझने भी नहीं देता है। इसका इस्तेमाल आपको बालों को धोने के बाद करना चाहिए। जब आपके बाल हल्के गीले हो तब आपको हेयर सीरम का इस्तेमाल अपने बालों पर करना चाहिए। अपने हाथों पर सीरम के चार से पांच बूंद लेकर अच्छे से स्प्रेड कर लें और फिर इसे अपने बालों पर हाथों से कंघी करते हुए तरीके से लगाएं।

2. ड्राई बालों के लिए फायदेमंद

हेयर सीरम का इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलता है और बालों में ड्राइनेस की समस्या से राहत मिलती है। यह ड्राई बालों को पोषित करके उन्हें हेल्थी बनाने में मदद करता है और उनको काफी चमकदार बनाता है।

3. सूरज की नुकसान किरणों से बचाएं

हेयर सीरम का इस्तेमाल करने से आपके बाल सूर्य की नुकसानदायक किरणों से बचे रहते हैं। हेयर सिरम एक प्रकार का लिक्विड प्रोडक्ट होता है जिसमें सिलिकॉन होता है। यह आपके बालों के ऊपर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है जो आपके बालों को सूर्य की हार्मफुल रेडिएशन वाली किरणों से डैमेज होने से बचाती हैं।

4. बालों का झड़ना होता है कम

हेयर सिरम का इस्तेमाल आपके हेयर फॉल की समस्या को कम करने में भी मददगार होता है। यह आपके बालों को पोषित करता है और उन्हें सॉफ्ट बनाता है। ड्राई बालों को सॉफ्ट बनाकर यह बालों का झड़ना कम करता है और बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है।

5. हेयर स्टाइलिंग में हीट से बचाता है

बालों पर अधिक हेयर स्टाइल करना और उन्हें हीट देने से बाल डैमेज होते हैं जिससे बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है। इससे बालों की अंदरूनी चमक खोने लगती है और वह बेजान नजर आते हैं। इसलिए बालों पर हीट ट्रीटमेंट करने से पहले आपको हेयर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए, यह बालों को प्रोटेक्ट करता है और उन्हें डैमेज होने से बचाता है।

Hair Serum Benefits
Advertisment