Advertisment

Hair Styling Aftercare: हेयर स्टाइलिंग के बाद बालों का ऐसे रखें ख्याल

author-image
Swati Bundela
New Update
Hair Mask

क्या आपको भी पार्लर जाना और बालों पर हीट ट्रीटमेंट लेना पसंद है?  ऐसा करना गलत नहीं है लेकिन आप भी जानते होंगे कि बालों पर केमिकल ट्रीटमेंट और हीट ट्रीटमेंट लेना उन्हें खराब करता है। यह बालों को अंदर से पोषण नहीं देता है और धीरे-धीरे बालों की अंदरूनी चमक खोने लगती है और बाल कमजोर होने लगते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप कुछ नेचुरल तरीकों से बालों की अंदरूनी चमक और मजबूती को बनाए रखें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही नुस्खों के बारे में बताएंगे जो हीट ट्रीटमेंट के बाद डैमेज हुए बालों को सही करने में मददगार होंगे।

Advertisment

1. शैंपू करना है जरूरी

बालों पर हीट ट्रीटमेंट लेने के बाद जरूरी है कि आप शैंपू से बाल धोएं। क्योंकि जब आप हेयरस्टाइल करवाते हैं तो इस दौरान आपके बालों पर कई प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। अगर यह केमिकल आपके बालों में रह जाते हैं तो यह बालों के लिए काफी नुकसानदायक होता है। इसलिए हल्के शैंपू से बालों को धोना बहुत जरूरी होता है।

2. बालों पर तेल लगाएं

Advertisment

हेयर स्टाइल में बालो पर हीट का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण बालों की अंदरूनी नमी कम हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि आप हेयर स्टाइल के बाद अपने बालों पर तेल लगाएं। क्योंकि यह बालों को अंदर से पोषण देता है और उन्हें हाइड्रेट करने में मदद करता है। बालों पर तेल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।

3. ड्रायर का इस्तेमाल ना करें

हीट ट्रीटमेंट के बाद बाल काफी हल्के और कमजोर हो सकते हैं।  क्योंकि इस दौरान बहुत से केमिकल्स का आपके बालों पर प्रयोग किया जाता है जिस कारण बाल अधिक झड़ना शुरू हो जाते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए जरूरी है कि आप जब भी बाल धोए उन्हें नेचुरल तरीके से सूखने दें और उन पर किसी भी प्रकार से ड्रायर का इस्तेमाल ना करें।

Advertisment

4. घरेलू हेयर मास्क अपनाएं

केमिकल ट्रीटमेंट और हेयर स्टाइलिंग के बाद अगर आपके बालों की चमक चली गई है तो इसके लिए आप घरेलू हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हेयर मास्क आपके बालों को अंदर से पोषण देते हैं और साथ ही उनके चमक को वापस लौटाते हैं।

5. अपने तकिए का कवर बदले

Advertisment

कई बार ऐसा होता है कि आप केमिकली ट्रीट बालों के दौरान जो तकिया यूज़ करते हैं वही बाद में भी इस्तेमाल करते हैं। इससे यह होता है कि अगर कोई केमिकल तकिए पर लग गया है तो उसकी आपके बालों पर वापस लगने की संभावना होती है। इसलिए बालों में शैंपू करने के साथ-साथ आप अपने तकिए का कवर भी बदलें।

Hair Styling Aftercare
Advertisment