Advertisment

Women's Test Match: इंग्लैंड के कंडीशंस के लिए प्रिपेयर कर रही है हरमनप्रीत कौर

author-image
Swati Bundela
New Update
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 16 जून से इंग्लैंड के ब्रिस्टल में इंग्लैंड के साथ 1 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस मल्टी फॉर्मेट सीरीज में 1 टेस्ट मैच के अलावा 3 वन डे इंटरनेशनल और 3 T20 इंटरनेशनल भी होगा। ये टेस्ट मैच इसलिए भी ऐतिहासिक होगा क्योंकि इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम 7 साल बाद रेड बॉल मैच खेलती हुई दिखाई देंगी। अपने पिछले 3 टेस्ट मैच जीत चुकी ये टीम अगर ये मैच जीतती है तो वो विमेंस टेस्ट के लगातार चार मैच जीतने का वो नया कीर्तिमान बनाएंगी। इंग्लैंड के कंडीशंस बारे में कल शाम एक वर्चुअल इंटरव्यू दिया टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने:

Advertisment

अजिंक्य रहाणे से ली है विमेंस टीम ने मदद



अपने इंटरव्यू में बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने बताया की लम्बे फॉर्मेट में एक्सपीरियंस लैक कर टीम की मदद इंडियन मेंस क्रिकेट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने की है। लम्बे समय तक बैटिंग करने के लिए भी अजिंक्य रहाणे उन्हें प्रॉपर चैलेंज लिए तैयार कर रहे हैं। इंग्लैंड के कंडीशंस में खेलने का अपना अनुभव उन्होंने विमेंस टीम के साथ शेयर करते हुए समझाया है की हर इनिंग के हर सेशन को एक-एक करके खेलने से ही टीम टेस्ट मैच पे अपनी पकड़ मज़बूत कर पाएंगी। टीम के हेड कोच रमेश पावर ने इंग्लैंड जाने से पहले रहाणे से टीम को गाइड करने के लिए कहा था।
Advertisment


प्रैक्टिस के लिए मिला है कम समय



हरमनप्रीत ने बताया की इंग्लैंड के कंडीशंस के हिसाब से बॉल स्विंग करता है और इसके लिए विशेष प्रकार से उन लोगों ने तैयारी की है। तैयारी के लिए मिले कम समय को पूरा यूटिलाइज करते हुए पूरी टीम ने मैच एनवायरनमेंट बना कर रखने की कोशिश की है। एक प्रोफेशनल के नाते अब उन्हें मैच के कंडीशंस को एडाप्ट करना है।
Advertisment


अपनी हार्ड-हिटिंग के लिए है हरमनप्रीत कौर फेमस



अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया की उनकी एक्सपीरियंस वाइट बॉल क्रिकेट में ज़्यादा है पर वो टेस्ट के लिए तैयार है। अपनी हार्ड-हिटिंग के लिए फेमस हरमनप्रीत ने बताया की वो टेस्ट मैच में पेशेंस रखने की पूरी कोशिश करेंगी। एक बैटर के हिसाब से वो बॉल को अपनी मेरिट पर खेलने का प्रयास करेंगी और "वन बॉल एट अ टाइम" खेलेंगी।
Advertisment


झूलन गोस्वामी के बारे में भी बात की हरमनप्रीत ने



इंडिया की अनुभवी पेसर झूलन गोस्वामी के बारे में बात करते हुए हरमनप्रीत ने बताया की वो टेस्ट मैच में अटैक को लीड करेंगी और जब भी टीम को ज़रूरत पड़ेगी वो उन्हें ब्रेकथ्रू भी दिलाएंगी। लास्ट में उन्होंने बताया की टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज की अगुवाई में खेलने के लिए अब पूरी टीम तैयार है।
न्यूज़
Advertisment