Advertisment

Hartalika Teej 2022 : कब है हरतालिका तीज? जाने महत्त्व और पूजा विधि

author-image
Vaishali Garg
New Update
Hartalika Teej 2022

Hartalika Teej 2022: इस साल हरतालिका तीज व्रत 30 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को है। यह व्रत बहुत कठिन होता है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करती हैं।

Advertisment

इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती के पुनर्मिलन के पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस व्रत को लेकर कई प्रकार के नियम हैं। जिनका पालन करना आवश्यक माना जाता है। इन नियमों में की गई जरा सी चूक से व्रत के खंडित होने का डर रहता है। ऐसे में जरूरी है कि व्रत करने वाली महिलाओं को इस दिन कुछ कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज की पूजाविधि

  • सबसे पहले काली गीली मिट्टी से माता पार्वती, भगवान शिव और गणेशजी की प्रतिमा तैयार करें और उसे फूलों से सजाएं।
  • तब तक आप लकड़ी की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर पूजा की तैयारी करें। तीनों प्रतिमाओं को पीले कपड़े पर स्थापित करें। उसके बाद चौकी पर दाईं चावल से अष्टकमल तैयार करें और उस पर कलश स्थापित करें।
  • अब कलश के ऊपर स्वास्तिक बनाएं और कलश में जल भरकर सुपारी , सिक्का और हल्दी उसमें डाल दें। मूर्तियों का विधि विधान से अभिषेक करें और उसके बाद मां पार्वती को सुहाग का सामान अर्पित करें और शिवजी को धोती व गमछा चढ़ाए।
  • पूजा के बाद माता पार्वती को लगा हुआ सिंदूर अपनी भी मांग में लगाएं , और पति के चरण स्पर्श करके दीर्घायु का आशीष प्राप्त करें।
  • हरितालिका व्रत के दौरान 16 श्रृंगार का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं , जिसे सुहाग की निशानी माना जाता है।
Advertisment

Hartalika Teej 2022: दान करने के लिए सुहाग की सामग्री

हरितालिका तीज व्रत में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है और सुहाग की सामग्री चढ़ाई जाती है । जिसमें  चूड़ी , काजल , बिंदी , कुमकुम , सिंदूर , कंघी , माहौर , श्रीफल , कलश , चंदन , घी तेल , कपूर , कुमकुम मेहंदी, दीपक, अबीर और बिछिया शामिल है।

Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज तिथि और मुहूर्त

Advertisment

हरतालिका तीज तिथि का आरंभ 29 तारीख को 3 बजकर 21 मिनट पर होगा और समाप्ति अगले दिन 30 तारीख को 3 बजकर 34 मिनट पर होगा।

हरतालिका तीज की सुबह की पूजा पूजा 30 अगस्त को 9 बजकर 33 मिनट से 11 बजकर 05 मिनट तक की जा सकती है।

शाम की पूजा के लिए 3 बजकर 49 मिनट से लेकर 7 बजकर 23 मिनट तक का समय उत्तम रहेगा।



तिथि और मुहूर्त सुहाग की सामग्री पूजाविधि Hartalika Teej 2022
Advertisment