Haseen Dilruba Story : तापसी पन्नू की फिल्म है थ्रिलर और रोमांस से भरी

author-image
Swati Bundela
New Update
हसीन दिलरुबा काफी समय से चर्चा में है। ये एक क्राइम थ्रिलर है और इस में इनके को- स्टार्स विक्रांत मेसी और हर्षवर्धन राणे हैं। इस फिल्म का टीज़र और ट्रेलर दोनों जून 7 और 11 को रिलीज़ हो चुके हैं। ट्रेलर के हिसाब से पता लगता है कि फिल्म में प्यार, हवस और जूनून है।

हसीन दिलरुबा फिल्म 2 जुलाई को होगी रिलीज़


इस फिल्म पहले स्क्रीन पर रिलीज़ होने का प्लान किया गया था लेकिन जैसा कि कोरोना के कारण अभी सब नार्मल नहीं हुआ है इसको OTT पर ही रिलीज़ किया जायेगा। ये फिल्म आप 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

तापसी ने बताया हसीन दिलरुबा के इंटिमेट सीन में क्या हुआ था ?


इस फिल्म के को-स्टार्स विक्रांत मेसी और हर्षवर्धन राणे हैं। तापसी पन्नू ने बताया कि कैसे इनके को-स्टार्स इनके साथ इंटिमेट सीन करने से डर रहे थे। ये एक कॉमेडी थ्रिलर मूवी है और ये विनिल मैथ्यू ने डायरेक्ट की है और कनिका ढिल्लों ने लिखी है। तापसी ने बताया की वो अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ बहुत अलग अलग रखती है। वो कोई सीन या इंटिमेट सीन के बारे में अपने पार्टनर के साथ डिसकस नहीं करती हैं।

फिल्म के ट्रेलर में क्या समझ आता है ?


ट्रेलर में आजकल की करंट सिचुएशन बताई गयी है कि आजकल कैसे फिजिकल प्रजेंस कम होने के कारण सभी जगह राइटर्स और ऑथर्स को नुकसान हो रहे हैं। ये फिल्म इसी एंगल से शुरू होती है और फिर धीरे धीरे कॉम्प्लिकेटेड लव ट्रायंगल में चली जाती है।

इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे एक्टर्स हैं। ये फिल्म हसीन दिलरुबा एक नवविवाहित जोड़े के बारे में होती है, जो एक-दूसरे की और अपने परिवारों की अपेक्षाओं से कम हो गए हैं। जिसके कारण वे एक-दूसरे के प्रति नाराजगी पैदा करते हैं। किसने कहा कि शादी को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए प्यार ही काफी है? यह कभी कब है?
एंटरटेनमेंट