Advertisment

Environment day 2021 : पर्यावरण बचाने के लिए इको फ्रेंडली लाइफ़स्टाइल कैसे बनाएं ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पर्यावरण बचाने के लिए इको फ्रेंडली लाइफ़स्टाइल -


1. कपड़े का बैग या थैला इस्तेमाल करें

Advertisment


  • सब्जी फल यह बाहर से सामान लाते वक्त जूट का बैग यह पहला इस्तेमाल करें

  • जूट के बैग को आसपास या दरवाजे के पास ही रखें जिससे कि आप इसे ले जाना भूले नहीं।


Advertisment

2. पब्लिक वेहिकल का इस्तेमाल करें


आप कोशिश करें कि बाहर जाने के समय किसी पब्लिक वह कल का इस्तेमाल करें। आप बस टैक्सी या फिर अन्य पब्लिक व्हीकल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Advertisment

इससे आपके पैसों की बचत के साथ-साथ पर्यावरण को भी धूल और प्रदूषण से बचाव होगा।

3. सेकेंड हैंड प्रोडक्ट खरीदें

Advertisment

जब भी आप घर में कोई नया सामान खरीदने के बारे में सोचें तो उसके सेकंड हैंड ऑप्शन को भी जरूर देखें। सेकंड हैंड प्रोडक्ट खरीदने से आप ना सिर्फ पैसा बचाएंगे बल्कि पर्यावरण को वेस्ट प्रोडक्ट से बचा भी पाएंगे।

आप चाहें तो कई प्रकार के प्रोडक्ट आप किराए पर भी ले सकते हैं।
Advertisment

4. Recycle और reuse करें


हमारे आसपास ऐसे कई सारे प्रोडक्ट होते हैं जिनका हम दोबारा इस्तेमाल (
Advertisment
reuse)कर सकते हैं। जैसे प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक की पॉलीथिन, प्लास्टिक पॉट्स इत्यादि।

आप अपने टूथब्रश को प्लास्टिक की जगह लकड़ी का खरीद सकते हैं जोकि लंबा चलेगा और साथ ही पर्यावरण के लिए अच्छा भी रहेगा।

5. घर में पौधे लगाएं


घर में पौधे लगाना किसे नहीं पसंद? पर्यावरण को बचाने के लिए और खुद को भी हानियों से बचाने के लिए आप अपने घरों में पौधे लगा सकते हैं।घर में पौधों का होना घरों को सुंदर बनाता है और घर का पर्यावरण भी अच्छा बनाता है।

तो यह थे पर्यावरण बचाने के इको फ्रेंडली लाइफ़स्टाइल ।
सेहत सोसाइटी
Advertisment