Home Decoration Tips: स्ट चीजों को इकट्ठा करते-करते वो सब धीरे-धीरे कबाड़ का रूप ले लेता है। जब ये सारी चीजें ज्यादा हो जाती हैं तो हमारे पास इन्हें फेंकने के अलावा और कोइ उपाय नहीं बचता है। लेकिन आपने कभी सोचा है कि आप वेस्ट मटेरियल को कितनी तरह से रियूज कर सकती हैं।अगर आप अपने घर को इकट्ठा की हुई चीजों से सजाना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए कुछ अच्छे आइडियाज हैं जिनकी मदद आप ले सकती हैं।
Tips: महिलाएं घर को कैसे सजाएं वेस्ट मटीरियल से
साड़ी से बनाएं मैट्स
कुछ साड़ियां ऐसी होती हैं जो हमें पसंद नहीं होती और वो हमारी अलमारी में बस पड़ी रहती हैं। ऐसा भी कई बार होता है कि साड़ी अगर खराब हो जाए या फट जाए तो हम उसे फेंक देते हैं। मगर आप इससे भी मैट्स या रग्स बना सकते हैं। सुंदर और हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी मैट्स और टेबल कवर के रूप में अच्छी लगती हैं। आपको बस इतना करना है कि अपनी पुरानी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी को बॉर्डर सहित काटें और कोनों पर सिलाई कर लें।
पुरानी कांच की बोतलें
पुरानी कांच की बोतलों को हम अक्सर फेंक देते हैं। लेकिन आप चाहें तो इनका इस्तेमाल घर सजाने के लिए कर सकते हैं। पुराने पड़े ऊन और फेवीकोल की सहायता से आप इन बोतलों को नया रूप दे सकते हैं और इनका इस्तेमाल फ्लावर पॉट की तरह कर सकते हैं।
पुराने टायर
गाड़ियों के पुराने टायर जब भी चेंज कराएं तो उन्हें कहीं फेंकने के बजाय आप इसका प्रयोग कई घर को सजाने वाली चीजों को बनाने में कर सकती है। इसका इस्तेमाल आप अपने गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं। इन टायरों को गाढ़े और चटक रंगों से रंग दें और इनके बीच में मिट्टी भरकर इनमें फूलों वाले पौधे लगाएं। आप इन्हें कवर कराकर सोफे की तरह लॉबी या बैकयॉर्ड में भी रख सकते हैं।
पुराने बक्से से बनाएं एंटीक समान
पुराने बक्सों को फेंकने की बजाए क्रिएटिविटी दिखाएं और इन्हें घर की सजावट के लिए यूज करें। आप इन्हें मैटल वर्क करवाकर सजावट के लिए यूज कर सकते हैं। इन्हें आप टेबल की तरह भी यूज कर सकते हैं।
पुरानी चूड़ियों का करें ऐसे प्रयोग
यदि आपके पास भी बहुत सी पुरानी चूड़ियों का भंडार है जो आपके लिए किसी काम की नहीं, तो आप इनका प्रयोग पेन स्टैंड बनाने, चूड़ियों से वॉल हैंगिंग बनाकर प्रयोग कर सकते हैं।