Advertisment

घर पर इन घरेलू Hair Pack की मदद से करें केराटिन ट्रीटमेंट

author-image
New Update
Keretin treatment

अक्सर हम केराटिन ट्रीटमेंट करवाने के लिए पार्लर जाते हैं। जहां पर हमारे बालों पर केमिकल ट्रीटमेंट करके उन्हें पोषण दिया जाता है। लेकिन इस केमिकल ट्रीटमेंट के दुष्परिणाम भी होते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू हेयर पैक लेकर आए हैं जो आपके बालों को नेचुरल केराटिन ट्रीटमेंट देंगे। यह घरेलू हेयर पैक आपके बालों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं डालेंगे और बालों को हेल्दी और पोषित बनाएंगे।

Advertisment

घर पर इन घरेलू Hair Pack की मदद से करें केराटिन ट्रीटमेंट

1. अंडे और दही से बना हेयर पैक

अंडे और दही के मिश्रण से बना हेयर पैक आपके बालों में केराटिन की मात्रा को बढ़ाता है। दही आपके बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर का काम करती है और अंडे में फैटी एसिड और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इस हेयर पैक का आपके बालों पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। आपको एग योग का इस्तेमाल करना है। यह आपकी स्कैल्प से संबंधित अन्य समस्याओं को भी दूर करता है। यह हेयर पैक आपके बालों को पोषित करता है और उन्हें शाइनी और स्ट्रेट बनाता है। इस हेयर पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में अंडे को अच्छे से फेंट ले। अब इसमें 2 चम्मच दही मिलाकर दोबारा इसे फेंटे। इस हेयर पैक को आधा घंटा अपने बालों पर लगा कर रखें फिर हल्के शैंपू से बाल धो लें। आप हफ्ते में दो बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment

2. एवोकाडो और कोकोनट मिल्क (Coconut Milk) का हेयर पैक

एवोकाडो और कोकोनट मिल्क से बना हेयर पैक आपके बालों के लिए केराटिन ट्रीटमेंट का काम करता है। एवोकाडो में बहुत से विटामिन और अमीनो एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बालों को हेल्दी और मजबूत बनाता है। इससे बालों को भरपूर मात्रा में हाइड्रेशन प्राप्त होता है। कोकोनट मिल्क में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बालों को पोषण देने के लिए मददगार होता है। आप इन दोनों के मिश्रण से हेयर पैक तैयार कर सकते हैं और हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस हेयर पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एवोकाडो को पीस कर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट में कोकोनट मिल्क मिलाएं और कुछ देर तक इसे चलाते रहें ताकि इसमें किसी भी प्रकार की गांठ ना पड़े। इस पेस्ट को कम से कम आधे घंटे तक अपने बालों पर लगा कर रखें उसके बाद ठंडे पानी से धो लें।

3. मेथी और अलसी के बीज (Flax Seeds) का हेयर पैक

अलसी और मेथी के बीज को पीसकर हेयर पैक बनाने से यह बालों के लिए केराटिन ट्रीटमेंट का काम करता है। मेथी हमारे बालों को मजबूत बनाती है और उनकी ग्रोथ बढ़ाती हैं साथ ही डैंड्रफ जैसी समस्याओं को दूर करती है। अलसी हमारे बालों के लिए हेयर जेल का काम करती है जो बालों को शाइनी और स्मूथ बनाती है। यह हेयर पैक आपके बालों को स्ट्रेट करने में भी मदद करता है। यह हेयर पैक बनाने के लिए आप इन दोनों के बीजों को रात भर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इनको मिक्सी में पीसकर गाढा पेस्ट तैयार करें। इस पैक को अपने बालों पर कम से कम आधा घंटा लगा रहने दे। उसके बाद अपने बालों को अच्छे से धो लें।

health Homemade Keratin Treatment Hair Pack
Advertisment