Advertisment

Home Remedies For Dandruff: बालों की रूसी के लिए 5 घरेलु उपाय

author-image
Swati Bundela
New Update
home remedies for dandruff

रुसी सर में खुजली होने का भी एक कारण बनती है। अक्सर ये समस्या तनाव का कारण भी होती है। आइए जानते है इससे छुटकारा पाने के कुछ असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में, जिनसे आपको इस समस्य में मदद मिलेगी।

Advertisment

1. नारियल तेल

बालो में रुखेपन की समय भी रूसी का एक प्रमुख कारण बनती है। बालो को पोषण देने के लिए नारियल तेल बहुत फायदेमंद होता है। नारियल तेल बालो में रुखापन कम करने में मदद करता है। साथ ही नारियल तेल में कुछ मात्रा में कपूर मिलाकर लगाने से खुजली की समस्या से भी राहत मिलती है।

2. ऐलोवेरा

Advertisment

ऐलोवेरा बालों व त्वचा के लिए गुणों का भंडार है। यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। एलोवेरा के एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं। ऐलोवेरा जेल को बालों की जड़ो में लगाकर मसाज करने से डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। इसके साथ ही यह बालों को मजबूत और सुंदर बनाता है।

3. नींबू और दही

नींबू में कई एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं और दही विटामिन और जिंक का एक समृद्ध स्रोत है।
इन दोनों को मिलाकर बालों में मसाज करने से रूसी और खुजली की समस्या में मदद मिलती है। साथ ही दही बालों को सुदंर व चमकदार बनाने में भी कारगार है।

Advertisment

4. दही और अंडा

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दही विटामिन और जिंक का एक समृद्ध स्रोत है और अंडा अत्यधिक समृद्ध प्रोटीन स्रोत है। इन दोनों का मिश्रण आपको डैंड्रफ को कम करने में मदद कर सकता है। दही और अंडे को मिलाकर आप इसका पेस्ट अपने स्कैल्प पर लगा सकते हैं और फिर एक माइल्ड शैम्पू से इसको धो लें। यह आपके बालों को भी चमकदार, मजबूत, स्वस्थ और लंबा बनाएगा।

5. टी ट्री ऑयल

Advertisment

टी ट्री ऑयल में भी एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। यह बालों को पोषण प्रदान करता है जिससे बालों के रूखे होने की समस्या कम हो जाती है। टी ट्री ऑयल को ऑलिव ऑयल में मिलाकर बालों की जड़ों में लगाकर मसाज करने से डैंड्रफ की समस्या और स्कैल्प की खुजली कम होगी।यह सभी टिप्स और ट्रिक्स आपको डैंड्रफ और खुजली वाली स्कैल्प की समस्याओं को कम करने में मदद करेंगे लेकिन अगर आपकी समस्या बनी रहती है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

dandruff
Advertisment