Advertisment

Home Remedies for Dry Cough: सूखी खांसी के लिए घरेलु नुस्खे

author-image
Swati Bundela
New Update
सूखी खांसी के लिए घरेलु नुस्खे - देसी घरेलु नुस्खे बहुत ही अनोखे और लाभदायी माने जाते है। इस कोरोनकाल के चलते लोग सामान्य सूखी खांसी को लेकर काफी परेशान हुए है। इसीलिए घर पर बैठे हुए ही आप इन आम चीज़ो का सेवन कर पा सकते है सुखी खशी से छुटकार। खांसी एक ऐसी समस्या है जो किसी को भी हो सक्ति है, लेकिन इसका हद ज्यादा बढ़ जाना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। खांसी वैसे तोह जुखाम और सर्दी के कारण होती है, लेकिन कही बार ये मौसम के बदलने पर, ठंडी चीज़ो का ज्यादा मात्रा में सेवन करने पर भी हो जाती है।

Advertisment

सूखी खांसी के लिए घरेलु नुस्खे: Home Remedies for Dry Cough



काली मिर्च और शहद

Advertisment


काली मिर्च खांसी दूर करने के लिए काफी लाभदायी है। इसलिए थोड़े से काली मिर्च के दानों को पीसकर उसका पाउडर बना ले और उसे एक चमच शहद में मिला कर उसे चाट ले। इसका सेवन करने से सुखी खांसी से आराम मिलता है।

Advertisment

फिटकरी



अगर आपको सुखी खांसी है तो आप गुनगुने पानी में थोड़ा सा फिटकरी का टुकड़ा दाल कर उससे पानी में घोल दे, और उसके गरारे कर। गरारे के अलावा, आप फिटकरी के पाउडर को शहद से मिला कर चाट ले, उससे भी आपको काफी आराम मिलेग।
Advertisment


मुलेठी



मुलेठी, खांसी और गले में दर्द से छुटकारा पाने के लिए रामबाण नुस्खा है। मुलेठी का सेवन कही प्रकार से किआ जा सकता है। मुलेठी को चूसने से खांसी से राहत मिलती है। अगर आप मुलेठी का सेवन ऐसे नहीं कर पाते तो आप मुलेठी के छोटे से चुकदे को चाय में दाल ले। या फिर मुलेठी को सौफ के साथ पानी में दाल लड़ थोड़ी देर तक उबाले और फिर उस पानी का सेवन करें।
Advertisment


अधरक



अधरक का प्रयोग हम सब के घर में रोज़ाना होता है। अधरक सुखी खांसी से आराम दिलाने में भी कही प्रकार से इस्तेमाल किया जाता है। अधरक वाली चाय पिने से भी खांसी से आराम मिलता है। अधरक के रस को शहद के साथ मिला कर भी सेवन कर सकते है। या फिर आप रात को सोने से पहले एक छोटे से अधरक के तुखड़े को मू में रख सकते है बिना दन्त मरे इससे अदरक का रस खुद ही निकलेगा और आपको काफी आराम मिलेगा।
Advertisment


कच्ची हल्दी



कच्ची हल्दी काफी तरीको में लाभदायी साबित होती है। कच्ची हल्दी को दूध में दाल कर थोड़ी देर तक उबलने दे उसके बाद उसका सेवन सारे और तुरंत ही सो जाये ताकि ठंडी हवा ना लगे ये आपको खांसी और सर्दी से आराम देगा। कच्ची हल्दी के पाउडर को गुनगुने पानी में घोल लड़ उसके गरारे करें आपको इससे काफी रहत मिलेगी।
Advertisment