Advertisment

Home Remedies for Skin : कंसर्न के हिसाब से लगाएं ये होममेड फेसमास्क

author-image
Swati Bundela
New Update
फेसमास्क हमेशा से स्किन के हिसाब से लगाया जाये तो ज्यादा फायदेमंद होता है। किसी की ऑयली स्किन होती है तो किसी की ड्राई। किसी को पिम्पल्स होते हैं किसी को नहीं होते हैं। किसी को पिंपल होने के स्पॉट्स की समस्या होती है तो किसी की स्किन पर अलग अलग दिक्कतें हो जाती हैं। इसलिए आज हम आपको मुल्तानी मिटटी से बनें ऐसे 5 फेसमास्क बैठाएंगे जो अलग अलग दिक्कतों के लिए हैं -

Advertisment

1. स्किन पर डार्कनेस के लिए



कई बार ऐसा होता है कि हम काम के कारण ये वक़्त न मिलने के कारण स्किन अपर ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में आप घर पर आसानी से ये मास्क तरय करें। डल स्किन के लिए मास्क बनाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी, केला और शहद का मास्क बनाएं। इस में आप चाहें तो थोड़ा सा बेसन भी मिला सकते हैं ।

Advertisment

2. पिम्पल के स्पॉट्स के लिए



अगर आपको पिम्पल होते हैं तो उसके बाद डार्क स्पॉट्स होना आम बात है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में आलू का रस और थोड़ा सा नींबू बनाकर मास्क बनाएं। आलू डार्क स्पॉट्स के लिए बहुत जयादा अच्छा होता है।

Advertisment

3. डल स्किन के लिए



अगर आपकी स्किन पसीने या किसी के भी कारण डल हो रही है और आपको ग्लो की जरुरत है तब आप ये मास्क बनाएं। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी और कॉफ़ी का मास्क बनाएं। कॉफ़ी से आपकी डेड स्किन निकल जाती है और ये आपकी स्किन पर ग्लो लाने के लिए बहुत असरदार होती है।
Advertisment


4. सनबर्न और टैनिंग के लिए



Advertisment
धुप में जाने से टैनिंग हो जाती है ऐसे में आपको महंगे महंगे केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरुरत नहीं है और आप घर पर ही बहुत असरदार मास्क आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आप टमाटर का रस को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं और अच्छे से सुखा लें। इसको 20 मिनट बाद रगड़ रगड़ कर धोलें।

5. मुहासों के लिए



अगर आपको किसी भी कारण से पिम्पल हो रहे हैं तो आप एक बार घर का बनाया हुआ ये फेसमास्क ट्राई करें। पिम्पल के लिए फेसमास्क बनाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में ग्रीन टी का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं और उस में एकदम थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें। इसको आप सोते वक़्त लगाएं तो जायद असरदार होगा।
हेल्थ
Advertisment