Advertisment

Homemade Keratin Treatment: अब घर पर पाएं केराटिन स्ट्रेट हेयर

author-image
New Update
brangraj benefits for hairs

आजकल हेयर केयर को लेकर हर किसी में रुझान देखने को मिल रहा है। बढ़ते पोल्युशन के कारण हमारे बालों को उसका नुक्सान झेलना पड़ता है। ब्यूटी पार्लर में केराटिन, स्मूथनिंग वगैरह करवाने से आके बालों को प्रॉपर पोषण और अच्छी हेल्थ तो मिलती ही है। इसके साथ ही केराटिन ट्रीटमेंट से आपके बालों में नेचुरल शाइन आती है और वह बिलकुल स्ट्रेट और क्लासी दिखने लगते है। लेकिन ब्यूटी पार्लर में केराटिन ट्रीटमेंट काफी कॉस्टली पड़ता है इसीलिए हमेशा अपने बालों की केयर करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। तो आज हम आपको बताएँगे कि कैसे घर बैठे ही होममेड केराटिन ट्रीटमेंट से बनाएं अपने बालों को स्ट्रेट और शाइनी। 

Advertisment

Homemade Keratin Treatment: अब घर पर पाएं केराटिन स्ट्रेट हेयर  

बदलती लाइफस्टाइल के कारण हमारे हेयर को काफी नुक्सान झेलना पड़ा है। ऐसे में बालों का जल्द इसफेद होना, बाल झड़ना और दोमुहें होना काफी कॉमन प्रॉब्लम हैं। आज हम आपके लिए लाएं हैं होम मेड केराटिन ट्रीटमेंट, जिसका इस्तेमाल करने आप घर पर ही आराम से अपने बालों को केराटिन ट्रीटमेंट जैसे शाइन और स्ट्रेट बना सकती हैं।  

अपने बालों को चमकदार बाउंसी और केराटिन स्ट्रेट बनाने के लिए आपको चावल, एलोवेरा और अलसी यानि Flax Seed की जरुरत होगी। हालांकि चावल में केराटिन नहीं होता, जो बालों में पाया जाने वाला प्रोटीन है। इसके बावजूद चावल बालों के लिए फायदेमंद हैं, क्योंकि इनमें कई विटामिन और खनिज होते हैं।

Advertisment
  • एक सॉस पैन में आधा कप चावल और आधा कप अलसी के बीज (Flax seeds)लें।
  • इसमें एक गिलास पानी डालें और उबाल आने दें।
  • धीमी आंच पर 10 से 15 मिनट तक पकाएं।
  • जब सफेद स्टार्च दिखने लगे और अलसी अपनी चिपचिपी बनावट छोड़ दे, तो गैस बंद कर दें।
  • गर्म होने पर मिश्रण को एक बाउल में छान लें। इसे कमरे के तापमान पर रखा जा सकता है।
  • अब, एक ताजा एलोवेरा के पत्ते से गूदा निकाल लें और इसे अलसी और चावल के मिश्रण के साथ एक स्थिरता में पीस लें।
  • हेयर मास्क को स्कैल्प, बालों की जड़ों और अपने बालों की पूरी लंबाई पर लगाएं। इसे गुनगुने पानी से धोने से पहले एक घंटे के लिए छोड़ दें।
  • पहले इस्तेमाल से ही आप अपने बालों में बहुत बड़ा अंतर देखेगी। आप इस प्रक्रिया को सप्ताह में एक बार दोहरा सकती हैं या जब भी आप अपने बालों को चमकाना चाहती हैं।

यह होममेड DIY केराटिन हेयर ट्रीटमेंट सैलून में केमिकल केराटिन ट्रीटमेंट के ऑप्शन के रूप में किया जा सकता है। यह बिना केमिकल के आपके बालों को मजबूत कर सकता है और हेयर स्ट्रेटनर से निकलने वाली गर्मी को दूर कर सकता है।

keratin treatment Homemade Keratin Treatment
Advertisment