Advertisment

Skincare: इन 4 घरेलु नुस्खों से हटाएं अपने चेहरे से एक्ने

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. एलो वेरा जेल


एलो वेरा जेल से हम स्किन के रैशेस, बर्न्स और कई और स्किन डिजीज को तुरंत ठीक कर सकते हैं। एलो वेरा में सैलिसिलिक एसिड होता है जो आपको एक्ने हटाने में बहुत मदद कर सकता है। इसको एक्ने के लिए यूज़ करने के लिए आपको सबसे पहले एक एलो वेरा लीफ को काट कर उससे अच्छे से पूरा जेल निकाल लें। इसके बाद इसे दिन में कम से दो बार सीधे अपने फेस पर लगाएं। आपको अपने एक्ने से बहुत रिलीफ मिलेगी।
Advertisment

2. शहद और दालचीनी का मास्क


शहद और दालचीनी में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जो एक्ने के खिलाफ बहुत अच्छे से काम करता है। ये एक्ने से जुड़े इंफ्लमैशन को भी कम करता है। 2 चम्मच शहद में 1 चम्मच दालचीनी मिलाएं और एक स्मूथ पेस्ट बना लें। अपने फेस को अच्छे से धो कर इस पेस्ट को अप्लाई करें और कम से कम 10 मिनट के लिए रखें। उसके बाद अपने चेहरे को अच्छे से रिंस कर लें।
Advertisment

3. एप्पल साइडर विनेगर


एप्पल साइडर विनेगर एपल्स को प्रेस करके तैयार किया गया अनफ़िल्टर्ड जूस होता है। इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड और लैक्टिक एसिड आपके एक्ने रिमूवल में आपकी हेल्प कर सकता है। इसे यूज़ करने से पहले इसे डायल्यूट ज़रूर करें क्योंकि ये एसिडिक होता है। एक पार्ट एप्पल साइडर विनेगर में तीन पार्ट पानी का मिलाएं और इसे एक कॉटन पैड के सहारे अपने फेस पर लगाएं और 40 सेकंड के बाद रिमूव कर लें।
Advertisment

4. ग्रीन टी


Advertisment
ग्रीन टी में प्लांट बेस्ड कंपाउंड कैटेचिन्स मौजूद होता है जिसमे एंटी-इन्फ्लैमटॉरी, एंटीबैक्टेरियल और एंटीबायोटिक प्रॉपर्टीज भी मौजूद होती है जो आपको एक्ने से लड़ने में बहुत मदद करता है। एक ग्रीन टी बैग को अच्छे से ब्रू कर लें और फिर उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब ये ठंडा हो जाए तो फिर इस बैग को अपने एक्ने वाली एरिया में अच्छे से लगाएं। ये प्रोसेस हफ्ते में 4 बार रिपीट करें और अपने पिम्पल्स को क्लियर करें।
सेहत
Advertisment