New Update
1. बेसन और शहद
इसको बनाने के लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच बेसन लें उस में एक चम्मच शहद और 2 से 3 चम्मच दूध मिला लें। इसको मिक्स करके अच्छा सा पेस्ट बना लें और उसको फिर 20 मिनट के लिए लगाकर रखें औरफिर धोलें।
2. नींबू और शहद
नींबू में विटामिन सी होता है जो कि स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। इस से पिम्पल जल्दी सूखता है और इसका दाग भी जल्दी ही चला जाता है। नींबू में शहद मिलाकर हफ्ते में 2 बार लगाएं। इस से आपकी चेहरा जल्दी ही साफ़ और सुन्दर हो जाएगा।
3. केला और शहद
केले से स्किन नैचुरली एक्सफोलिएट होती है और इसको शहद के लिए साथ लगाने से स्किन को पोषण मिलता और चेहरे पर चमक आती है। ये फेसपैक आपकी स्किन को बहुत हैल्दी लुकिंग बना देता है।
4. शहद और दूध
शहद और दूध का फेसपैक थोड़ा पतला सा बनता है लेकिन बहुत फायदेमंद होता है। इसको बनाने के लाइट शहद और दूध को आपस में मिला लें और थोड़ी देर के लिए फ्रिज में ठंडा होने रख दें। इसके बाद इसको कॉटन की मदद से लगाएं। इसको धीरे धीरे इस तरीके से लगाएं कि ये आपकी स्किन में अब्सॉर्ब होती जाए। इस से आपकी स्किन एकदम रेफ्रेशेड लगने लगती है।
5. शहद और मुल्तानी मिट्टी
मुतनी मिट्टी स्किन के लिए बहुत अच्छी होती है। इसे आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस से आपकी स्किन ऑयली नहीं होती है और इसको शहद के साथ मिलकर लगाने से आपकी स्किन साफ़ होने के साथ साथ नरिश भी हो जाती है।