Sexting And Relationship: जानें सेक्सटिंग का रिलेशनशिप में महत्त्व

आइए आज के इस ब्लॉग में हम जानते हैं कि एक रिश्ते को कैसे मजबूत बनाती है सेक्सटिंग और यह कितनी महत्वपूर्ण है हमारे रिश्ते के सब के लिए और क्या इसकी कोई दुष्प्रभाव भी है-

Vaishali Garg
25 Nov 2022
Sexting And Relationship: जानें सेक्सटिंग का रिलेशनशिप में महत्त्व

Sexting And Relationship

Sexting And Relationship: आज के इस भागदौड़ के जीवन में पार्टनर एक दूसरे से काफी दूर रहते हैं जिसके कारण वे फिजिकल इंटिमेसी से भी दूर हो जाते हैं। इस दूरी का असर उनकी रिलेशनशिप पर भी पड़ता है। जैसा कि आप जानते हैं Sex  का रिलेशनशिप में बहुत बड़ा रोल है, इसके सहारे लोग अपनी भवनाओं को एक्सप्रेस कर सकते हैं। सेक्स को बहुत प्राइवेट माना जाता है, तो कई इसे बहुत खुल कर एन्जॉय भी करते हैं। लॉन्ग डिस्टेंस(long distance relationship)में रहने वाले कपल्स के लिए तो सेक्सटिंग एक वरदान ही है। काफी लोग सेक्स को टैबू मानते हैं उन्हें लगता है यह बुरी चीज है हालांकि यह दो लोगों को एक दूसरे के साथ काफी हद तक कंफर्टेबल करने में मदद करती है।

For newly engaged couple

ज्यादातर लोग जब नए रिलेशनशिप में होते हैं या नई-नई शादी हुई होती है तो उन्हें अपने पार्टनर के साथ अंतरंग बातें करना शुरू करने में काफी लंबा वक्त लग जाता है। शर्मिले स्वभाव के व्यक्ति अपने पार्टनर के सामने काफी असहज महसूस करते हैं और अपनी यौन इच्छाएं जाहिर नहीं कर पाते हैं। इस स्थिति में सेक्सटिंग के जरिए पार्टनर को अपनी इच्छाएं बताना और उसकी इच्छा जानना काफी फायदेमंद होता है। शर्मीले स्वभाव के लोगों के लिए सेक्सटिंग इसलिए भी ज्यादा फायदेमंद होता है।

Sexting gives pleasure

लोग दिन भर सेक्सटिंग के जरिए अपने पार्टनर से अंतरंग और सेक्सुअल बातों का आनंद लेते रहते हैं और उसे अपने करीब महसूस करते हैं। शादी के बाद या किसी के प्यार में पड़ने के बाद लोग अक्सर अपने पार्टनर से सेक्सटिंग करना शुरू कर देते हैं। स्टडी में पाया गया है कि पार्टनर के साथ सेक्सटिंग करते हुए लोग बाकी दिनों की अपेक्षा अधिक खुशहाल होते हैं।

Makes your relationship strong and healthy

अध्ययनों से पता चला है कि जिन लोगों ने बेहतर रिश्ते की सूचना दी है, वे अपने साथी को कुछ प्रकार के यौन संदेश भेजने की अधिक संभावना रखते हैं। कुल मिलाकर, जिस तरह से आप सेक्स संदेश भेजते हैं, वह आपके साथ आपके रिश्ते के बारे में आपके विचार से कहीं अधिक प्रकट करता है।

image widget
अगला आर्टिकल