Advertisment

Winter Pollution: सर्दी में प्रदूषण से कैसे बचें

सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बहुत अधिक बढ़ जाता है। सर्द हवा के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ता है और उस कोहरे में उस धुंध में प्रदूषण के कारण बढ़ जाते हैं बड़े शहरों में औद्योगीकरण के कारण कारखाने के चलने से कई तरह के विषैले पदार्थ वायु में फैलते हैं।

author-image
Divya Sharma
New Update
winter (Pinterest)

Image gallery

how to avoid pollution in winter: सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बहुत अधिक बढ़ जाता है। सर्द हवा के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ता है और उस कोहरे में उस धुंध में प्रदूषण के कारण बढ़ जाते हैं बड़े शहरों में औद्योगीकरण के कारण कारखाने के चलने से कई तरह के विषैले पदार्थ वायु में फैलते हैं जिनकी वजह से प्रदूषण का खतरा शहरों में गांव की तुलना में ज्यादा होता है हरियाली शहरों में कम होती है और यही वजह है कि प्रदूषण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है यह एक बहुत बड़ी समस्या भारत देश में बढ़ती जा रही है और इस प्रदूषण से बचने के लिए लोग आज के समय में कई तरीके ढूंढ रहे हैं आज कुछ टिप्स के बारे में बात करेंगे जिनसे आप खुद का प्रदूषण से बचाव कर सकते हैं।

Advertisment

सर्दी में प्रदूषण से कैसे बचें

1. मास्क लगाना 

मास्क प्रदूषण से बचने का सबसे अहम और कारगर तरीका है आजकल ऑक्सीजन मार्क्स भी मार्केट में अवेलेबल है और साधारण मास्क भी अवेलेबल है। बड़े शहरों में जहां प्रदूषण ज्यादा है वहां ऑक्सीजन मास्क लगाने की जरूरत पड़ती है जिससे आप बाहर की प्रदूषित हवा से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

Advertisment

 2. पेड़ पौधे लगाना 

पेड़ पौधे वातावरण में प्रदूषण को काम करते हैं और ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाते हैं, इसलिए जितना हो सके अपने घर में और अपने आसपास पेड़ पौधों को लगाए वृक्षारोपण को बढ़ावा दें जिससे प्रदूषण से बचा जा सकता है।

 3. घर को रख साफ सुथरा 

Advertisment

जितना हो सके घर को साफ सुथरा रखें क्योंकि घर जितना साफ रहेगा प्रदूषण और कीटाणुओं का वास उतना ही कम होगा तो घर में एक पॉजिटिव एनर्जी आती जो घर के लिए बहुत जरूरी होती है। सफाई जितनी रखेंगे प्रदूषण से उतना ही खुद के घर को दूर रखेंगे और अपने आसपास भी साफ सफाई रखें यह जरूरी है प्रदूषण को कम करने के लिए।

4. नदियों को और हवा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए करें प्रयास 

हमारे देश में नदियां और वायु दोनों ही प्रदूषण है। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम जितना हो सके साफ सफाई रखें हमारे इस देश को और नदियों को गंदा न करें ना ही ऐसे कार्य करें जिसे वायु प्रदूषण हो हवा में ऐसी विषैला पदार्थ को ना फेंके जिसे वायु प्रदूषण होता है और नदियों में भी ऐसी चीजों को ना फेक जिसे पानी में प्रदूषण बड़े।

pollution Air Pollution air polltion
Advertisment