Advertisment

बच्चों को खुद से खुश रहना है जरुरी ? किसी पर निर्भर होना होती है बुरी आदत

author-image
Swati Bundela
New Update
आजकल हम बच्चों को बचपन से ही कुछ इस तरीके की आदत डालते हैं कि वो खुद की ख़ुशी के लिए भी दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं। बच्चों का दिमाग मोम की तरह नाजुक होता है। बच्चों को खुश रहना सिखाने के लिए जरुरी है की उनके पेरेंट्स या कोई बड़ा उनके दिमाग को सही आकार दे। ज्यादातर बच्चे बड़ों से और आस पास के माहौल को देख कर उसी के हिसाब से अपनी मेंटेलिटी तैयार कर लेते हैं। लाइफ में दुःख सुख तो आते जाते रहते हैं पर बड़े सिखा सकतें हैं बच्चों को हर सिचुएशन में खुश रहना। खुद से खुश 
Advertisment


1. पॉजिटिव सोच रखें



ज़िन्दगी में
Advertisment
सुख और दुःख तो आम बात होती है पर अगर इंसान हर परिस्तिथि में खुद को पॉजिटिव खुश रहना सीख ले तो उस व्यक्ति की आधी परेशानियां कम हो जातीं हैं। बच्चों को खुश रहना सिखाने के लिए परिस्तिथि चाहें कैसी भी हो उस का नेगेटिव साइड को हमेशा स्ट्रेंग्थ के जैसे देखना चाइए।

2. मन से स्ट्रांग बनें

Advertisment


जब सेल्फ-कंट्रोल से माइंड स्ट्रांग हो जाएगा उसके बाद जरुरत होती है इमोशनली स्ट्रांग बनने की। हम इंसानों के कई रिश्ते और सम्बंद होतें हैं और ज्यादातर लोग इसलिए दुखी होतें हैं क्योंकि कभी उन के पेरेंट्स के साथ दिक्कतें होतीं हैं कभी दोस्तों के साथ तो कभी लाइफ पार्टनर के साथ। इन सबको लेकर अगर माइंड स्ट्रांग रहे तो कम परेशानी होती है और इंसान हैप्पी यानि खुश और स्ट्रांग रहता है।

3. हमेशा ग्रेटफुल रहना जरुरी है

Advertisment


ग्रटिटूड मतलब होता है आभार व्यक्त करने वाला व्यक्ति या ऐसा व्यक्ति जिसमे घमंड न हो और जो दरों को नीचे न दिखाता हो। बच्चों को हर चीज़के लिये थैंकफुल होना सिखाएं उन्हें बताएं की गॉड को हर रोज कैसे थैंक करें इस सुन्दर लाइफ को देने केलिए।

4. खुद पर नियंत्रण रखें



बच्चों को खुद पर सेल्फ-कंट्रोल रखना सिखाना एक अच्छी व्यक्तित्व का साइन होता है। अगर बच्चो को अपने ऊपर सेल्फ-कंट्रोल आजाएगा तो वो हर सिचुएशन मे शांति से सोल्यूशन निकाल सकेंगे। इस से फ्यूचर मे हाई ब्लड प्रेशर और हाइपर टेंशन भी कम होगा।
सेहत
Advertisment