New Update
/hindi/media/post_banners/0pg2YCl8EmCV2Zqqo0MQ.jpg)
रिलेशनशिप को कंफर्टेबल बनाने की टिप्स
1. बाउंड्रीज सेट करें
रिलेशनशिप में दो पार्टनर्स एक दूसरे का सहारा बनते हैं इसका मतलब ये नहीं कि उनकी अपनी कोई पर्सनल लाइफ नहीं है। पर्सनल लाइफ सभी की होती है। इस पर्सनल लाइफ और स्पेस को बरकरार रखने के लिए रिलेशनशिप में बाउंड्रीज सेट करना जरूरी है।
2. खुद को ओपन होने दें
जब आप एक रिलेशनशिप में होते हैं तो कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर के साथ सब कुछ अच्छे से शेयर करें। अपनी कमजोरियों को छुपाने की कोशिश ना करें।
पार्टनर को अपने बारे में सबकुछ अच्छे से बताएं। छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात जरूर बताएं।
3. प्रॉब्लम को मिलकर सुलझाऐं
रिलेशनशिप में झगड़ा होना या बहस होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन कई बार छोटी मोटी प्रॉब्लम्स को बड़ा करने की बजाय उन पर ध्यान देकर उन्हें काम कर की कोशिश करें।
प्रॉब्लम्स को साथ में सुलझाएं ताकि सब कुछ अच्छे से निपट जाए। प्रॉब्लम्स सुलझाते सुलझाते आप दोनों के बीच की गलतफहमियां भी कम हो जाती हैं।
4. एक दूसरे की कमियों और गुणों को सामने रखें
रिश्ते में secretive होने की बजाय ज्यादा ओपन होने की कोशिश करें। ओपन रहने से आप एक दूसरे की कमियों और खूबियों को अच्छे से जान पाएंगे और उसी प्रकार रिश्ते को सुधार पाएंगे।
रिलेशनशिप में चीज़ें सही करने के लिए एक दूसरे के बारे में सब कुछ पता होना बहुत जरूरी हैं।
5. नई चीज़ें ट्राई करें
जब आप एक रिलेशनशिप में हों तो कोशिश करें कि पुरानी घिसी पिटी चीज़ो को ट्राई करने के साथ साथ रोमांटिक डेट पर जाएं, घूमें, फिरें और नई चीज़ें ट्राई करें। इससे आपका रिलेशनशिप एक्सपीरियंस अच्छा होगा।
रिलेशनशिप को कंफर्टेबल बनाने की टिप्स ।