Advertisment

Summer Hair Care: गर्मियों में कैसे करे अपने सुन्दर बालों की देखभाल?

author-image
Monika Pundir
New Update

वैसे तो हर मौसम की अपनी कुछ खासियत होती है और कुछ नुकसान भी। ऐसे ही गर्मी के मौसम के भी कुछ फायदे और कुछ नुकसान हैं। 

Advertisment

गर्मी के मौसम में गर्मी से सिर्फ हमारी स्किन और स्वास्थ पर ही प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि स्किन और स्वास्थ के साथ-साथ हमारे बालों पर भी गर्मी का बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। 

गर्मियों के मौसम में बाल बहुत रूखे और बेजान होने लगते है और इन दिनों में बालों में रुसी के साथ-साथ बालों के झड़ने की समस्या भी आम बात है।  इसलिए आज हम इस लेख में आपको गर्मी के मौसम के दौरान बालों की देखभाल करने के दादी-नानी के कुछ घरेलु और आसान नुस्खे  बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप गर्मी में भी आपने बालों को सुंदरता बढ़ा सकते है। 

गर्मियों के मौसम में बालों की देखभाल के लिए कुछ घरेलु उपाय:

Advertisment

1. रोजाना बाल न धोएं- गर्मियों के मौसम में पसीना आना आम बात है लेकिन सिर आपके शरीर का एक ऐसा भाग होता है जहां सबसे अधिक पसीना आता है। इसलिए सिर पर पसीना आने के कारण आपके बालों में रूसी(डेंड्रफ) की समस्या बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए बालों को रोजाना पानी से धोने से बचना चाहिए क्योकि रोज-रोज बाल धोने से आपके बालों में मौजूद प्राकृतिक तेल खत्म हो जाता है।

2. हेयर ऑइल- अक्सर हम खुश्की दूर करने और बालों की चमक बढ़ाने के लिए शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करते है लेकिन इस प्रकार के आइटम्स इस्तेमाल करने से बाल कुछ समय तक तो ठीक रहते है लेकिन इसके लगातार इस्तेमाल करने से भी आपके बाल रूखे और बेजान होने लगते है। इसलिए आप अगर कंडीशनर के स्थान पर बालों को धोने से 20 या 30 मिनट पहले तेल से अपने बालों की मालिश करें। आप कोकोनट, सरसों, आमला या बादाम का तेल लगा सकते हैं। इससे आपके बाल गर्मियों में भी लम्बे समय तक चमकदार बने रहेंगे और आपके सिर को खुश्की से भी निजात मिलेगी। 

3. फ्रूट हेयर पैक- गर्मियों के मौसम में सिर में पसीना आने की वजह से आपके बाल चिपचिपे हो जाते है और बालों से बदबू भी आने लगती है। इसलिए गर्मी के मौसम में बालों की देखभाल और चिपचिपाहट को दूर करने के लिए आप संतरे और स्ट्रॉबेरी का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए संतरे और स्ट्रॉबेरी के रस को दूध में अच्छी तरह से मिला ले और 15 - 20  मिनट तक बालों में लगा कर रखें। इसके बाद बालों को सादा पानी से धो लें। हफ्ते में 1 बार इस फ्रूट हेयर पैक का इस्तेमाल करने से आपको बालों से चिपचिपाहट और बदबू जैसी समस्या ख़त्म हो जाएगी। 

 4. मेहँदी-  गर्मियों में रोजाना बाल धोने के कारण बाल ख़राब होने लगते है और अगर बाल न धोये तो बाल चिपचिपे होने लगते है। इसलिए गर्मियों के मौसम में बालों की देखभाल करने के लिए हरी मेहँदी में दही और पानी दाल कर पेस्ट बना ले और 15 मिनट के लिए बालों में इसे लगा कर रखें। 15 मिनट के बाद बालों को ताज़े पानी से धो लें। ये घरेलु उपाय बालों का प्राकृतिक रंग बनाए रखने में मदद करता है और बालों की चिपचिपाहट को भी दूर करता है

बालों की देखभाल
Advertisment