Advertisment

क्या है वैक्सीन के साइड इफेक्ट ? जानिए कैसे पाएं राहत ?

author-image
Swati Bundela
New Update
वैक्सीन के साइड इफेक्ट - कोरोनावायरस के कहर से जहां लगातार लोग मर रहें हैं। वही इससे बचने का वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है। वहीं दूसरी ओर कई लोगों वैक्सीन लगा चुके हैं और कई लोग कतार में खड़े हैं। लेकिन बहुत से लोगों ने मन में धारणाएं बना ली है कि वैक्सीन से कुछ नुकसान हो सकता है। हालांकि ऐसा नहीं है, वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और फायदेमंद है। लेकिन इसके कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स भी हैं।

Advertisment



वैक्सीन के साइड इफेक्ट क्या हैं



वैक्सीन हमें कोरोनावायरस से लड़ने में सक्षम बनाता है, तो जाहिर सी बात है, इसके कुछ
Advertisment
साइड इफेक्ट तो होंगे ही। हालांकि यह साइड इफेक्ट कम से कम दो-तीन दिन तक ही रहते हैं।



1. इंजेक्शन लगे हाथ में दर्द होना
Advertisment




2. हाथ में सूजन पर जाना

Advertisment


3. बुखार



4. थकान महसूस करना
Advertisment




5. सर और शरीर दर्द होना

Advertisment


6. जी घबराना



7. कमजोरी
Advertisment




साइड इफेक्ट से राहत पाने के लिए यह तरीका अपनाएं





1. साफ पानी से हाथ साफ करें



हाथ में इंजेक्शन के दर्द को कम करने के लिए उस जगह को साफ करें। पहले साफ पानी से उस जगह को साफ करें, फिर सूखे कपड़े से उसे पोंछ दें।



2. कसरत करें



हाथ की सूजन को दूर करने के लिए हाथों का इस्तेमाल करके एक्सरसाइज करें या हाथ का ज्यादा उपयोग करें।



3. दवा का इस्तेमाल करें



बुखार को दूर करने के लिए antipyretics का इस्तेमाल करें। शरीर और सर दर्द को दूर करने के लिए Paracetamol का इस्तेमाल करें। वहीं अगर आपको ज्यादा बुखार है तो अपने शरीर को आराम दे। साथ ही अपने आपको हाइड्रेटेड रखें।



4. ज्यादा पानी पिएं



अगर वैक्सीन लगाने के बाद बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस हो रही है। तो पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। इसके अलावा कॉफी और अल्कोहल का इस वक्त सेवन ना करें। कमजोरी महसूस होने पर अच्छी नींद ले और स्वास्थ्य खाद्य पदार्थ खाएं।



5. एंटी इन्फ्लेमेटरी से युक्त आहार खाएं



इन्फ्लेमेशन को कम करने के लिए स्ट्रॉबेरी, चेरी, ऑरेंज, हरी सब्जी यह सब खाएं।
सेहत
Advertisment